फिल्म वेदा : सिल्वर स्क्रीन पर जॉन अब्राहम से भिड़ेंगे 'मेरठ के क्षितिज', विलेन के रोल में दिखाई देगें ,15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बिलकुल हीरो जैसे दिखने वाले मेरठ निवासी क्षितिज चौहान जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेदा में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। क्षितिज का कहना है कि चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं उनकी प्राथमिकता हैं, फिर चाहे रोल निगेटिव ही क्यों न हो। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ जॉन अब्राहम ने भी की है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। यूट्यूब पर इसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।
 | 
Film Veda: 'Meerut Ke Kshitij'
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें मेरठ निवासी क्षितिज चौहान विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह उनके करियर का पहला बड़ा ब्रेक है।READ ALSO:-UP : दो बच्चों के पिता को हुआ पेट दर्द, जांच हुई तो शरीर में दिखा 'महिलाओं वाला अंग-अंडाशय और बच्चेदानी', देख डॉक्टर भी रह गए दंग

 

मेरठ के दीवान स्कूल से इंटर, गाजियाबाद से बीटेक किया
पांडव नगर निवासी रमेश चौहान के बेटे क्षितिज चौहान ने दीवान पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद गाजियाबाद के आरके जीआईटी से बीटेक किया। हालांकि, मेरठ में पढ़ाई के दौरान ही उनमें क्रिकेटर बनने की चाहत भी जागी और उन्होंने इसके लिए कोचिंग लेना शुरू कर दिया। हालांकि, गाजियाबाद में उन्होंने थोड़ी एक्टिंग और मॉडलिंग भी शुरू कर दी। उनका कहना है कि एक साल पहले वह एक्टिंग को अपना करियर बनाने के मकसद से मुंबई चले गए। वहां उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस ज्वाइन किया। उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। उन्हें सोनी लिव पर वेब सीरीज 'हुट्जपा' में अभिनय करने का मौका मिला।

 

क्षितिज को जाने-माने निर्देशक निखिल आडवाणी ने दिया बड़ा ब्रेक
क्षितिज को वेदा में जाने-माने निर्देशक निखिल आडवाणी से बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, तमन्ना भाटिया, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी हीरोइन शरवरी वाघ को न्याय दिलाने पर केंद्रित है, जिसका शोषण पूर्व आर्मी मैन जॉन अब्राहम करते हैं। निगेटिव रोल में वह जॉन अब्राहम के मिशन में कई तरह की रुकावटें खड़ी करते हैं।

 Actor Kshitij Chauhan goes gray in 'Vedaa': Getting to show another side of  my personality – Bhaskar Live

जॉन अब्राहम ने भी उनका खूब हौसला बढ़ाया
क्षितिज ने बताया कि शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम ने उनका खूब हौसला बढ़ाया। शूटिंग पूरी होने के बाद जब उन्होंने फिल्म देखी तो फोन करके उनके काम की तारीफ की। निखिल आडवाणी ने भी उनकी एक्टिंग की तारीफ की। हीरो जैसे दिखने वाले एक युवा का विलेन का रोल करना कितना सही है? इस सवाल पर क्षितिज कहते हैं कि उनकी प्राथमिकता चुनौतीपूर्ण रोल और अच्छा बैनर है। अगर भविष्य में उन्हें हीरो का अच्छा रोल मिलता है तो वह उसे भी करना चाहेंगे। फिलहाल वह वेद की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इसमें उनका काम दर्शकों को पसंद आएगा और उनके करियर को नई दिशा मिलेगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।