Oscar 2021 : विद्या बालन की शार्ट फ़िल्म Natkhat ऑस्कर तक पहुंची

 | 

विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट (Short film Natkhat) एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars 2021) की रेस में शामिल हो गई है। रॉनी स्क्रूवाला वीडियो प्रोडक्शन (RSVP) ने अपने ऑफिशियल tweeter हैंडल पर लिखा कि हमने Natkhat धरती के हर कोने तक पहुंच बनाने और यह मैसेज देने के लिए बनाई है कि बदलाव अपने घर से ही शुरू होता है। Oscars 2021 Short Film Catagory की रेस में Natkhat शामिल होने से एक्साइटेड हैं।

विद्या बालन ने कहा-अशांत साल में अच्छी खबर
विद्या बालन ने फिल्म के ऑस्कर में जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि एक साल जो अशांत रहा है, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिका निभाने का मौका दिया है।

https://twitter.com/RSVPMovies/status/1349730831082766336?s=19

वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास ने कहा कि वे फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने से बहुत खुश हैं। उनके मुताबिक, अगर यह फिल्म शॉर्टलिस्ट हो जाती है तो हमारे सिनेमा के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाएगी।

Tandav Web Series के बायकॉट की मांग, लोग बोले : सीरीज से लेफ्ट विंग और टुकड़े टुकड़े गैंग का एजेंडा बढ़ाया आगे

एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है नटखट फिल्म की कहानी

Natkhat Movie की कहानी एक मां (विद्या बालन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह देखती है कि उसका स्कूल जाने वाला बेटा सोनू (सानिका पटेल) परिवार के दूसरे मर्दों की तरह ही महिलाओं को गलत नजरों और अपमान की भावना से देखता है। 33 मिनट की इस फिल्म से विद्या बालन ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है।

उन्होंने इस फिल्म में हाउस वाइफ का किरदार निभाया है, जिसके घर में मर्दों की चलती है। फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो हर झटके के साथ बिखर जाता है। बाद में उनका मन मिल जाता है।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई
2020 के उथल-पुथल भरे वक्त में भी नटखट ने अपना सफर जारी रखा और दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वर्चुअली इसकी स्क्रीनिंग की गई। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका के वी आर वन: अ ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल (2 जून 2020) में किया गया था। उसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट (15-20 जुलाई, 2020) में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी।

45 सदस्यों की चाइल्ड जूरी ने नटखट को अवॉर्ड दिया

IKFF (इंटरनेशनल किड्स फिल्म फेस्टिवल) भारत का सबसे बड़ा चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल है। इसका उद्देश्य दुनिया के दूरदराज हिस्सों में बच्चों को प्रेरित करने वाला, सार्थक और विश्व स्तर का सिनेमा देना है। भारत, इटली, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ताइवान, किर्गिस्तान और अमेरिका के स्कूलों से चुने गए 45 सदस्यों की चाइल्ड जूरी ने नटखट को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट (13+वर्ष) के लिए पुरस्कार दिया था।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।