Tandav Web series के बायकॉट की मांग, लोग बोले : सीरीज से लेफ्ट विंग और टुकड़े टुकड़े गैंग का एजेंडा बढ़ाया आगे

 | 

Tandav web series रिलीज होते ही विवादों में घिर गई। सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। tandav के कुछ सीन पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसकी आलोचना की है। सीरीज में भगवान शिव के भक्तों को भगवान राम की आलोचना करते दिखाया गया है, वहीं जातीय नफरत फैलाने जैसे डायलॉग भी फ़िल्म में हैं। लोगों का कहना है कि अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और वे इस सीरीज के जरिये लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं। Read also : अमेरिका का दावा : दिल्ली के पालिका बाजार और snapdeal पर मिलता है नकली सामान

Tandav Web series के बायकॉट की मांग, लोग बोले : सीरीज से लेफ्ट विंग और टुकड़े टुकड़े गैंग का एजेंडा बढ़ाया आगे

दरअसल जिस दृष्य पर सबसे ज्यादा आपत्ति है वह सीरीज के पहले एपिसोड में हैं। इसमें जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई स्ट्रेटेजी बना लेनी चाहिए।' इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं। वहीं वो छात्रों से पूछते हैं कि आपको किससे आजादी चाहिए। यह आजादी डायलॉग जेएनयू से लिया गया है।

इस दृश्य पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। ट्विटर पर एक वर्ग का कहना है कि इस तरह से शिव का रूप दिखाना और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करना स्वीकार नहीं किया जा सकता।  

https://twitter.com/ankita_thakur2/status/1349933156044922881?s=20

इसके अलावा वेब सीरीज का एक और हिस्से पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। इस वीडियो में कॉलेज का एक छात्र लड़की से कहता है, 'जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से।'

https://twitter.com/SARCSUHUB_07/status/1349922409671921665?s=20

इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कुछ यूजर्स ने इसे हिंदू विरोधी प्रॉपेगेंडा करार दिया है। Tandav web series amazon Prime Video पर रिलीज किया गया है। पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान समेत कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।