Bhabhi ji Ghar pr Hain : 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन, दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिरे

Bhabhi ji Ghar pr Hain :  TV  का फेमस शो भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाकर सभी का दिल जीतने वाले दीपेश भान का निधन हो गया है। 
 | 
DIPESH
Bhabhi ji Ghar pr Hain :  लोकप्रिय टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया है। अभिनेता शनिवार की सुबह क्रिकेट खेलते समय गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें, वह शुक्रवार देर रात अपने शो की शूटिंग के बाद घर लौटे थे। दीपेश ने भाभीजी घर पर हैं में मलखान सिंह की भूमिका निभाई।

 

शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने की पुष्टि
अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि शो के सहायक निर्देशक अभिनयर ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ''हां, वह नहीं रहे। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि कहने को कुछ बचा ही नहीं है।'' Read Also:-VIRAL VIDEO : इस युवक की जान आईएसआई (ISI) मार्क वाले हेलमेट ने कैसे बचाई? सस्ते दामों के हेलमेट खरीद कर चालान से बचने वाले जरूर देखें ये Video

 

अभिनेता की शादी 2019 में हुई थी
दीपेश ने दिल्ली से स्नातक करने के बाद सीधे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई आ गए। शो में लड़कियों से फ्लर्ट करने वाले दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। इनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने।

 

कई कॉमेडी टीवी शो में किया काम
इस शो से पहले अभिनेता बिंदास टीवी के 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' जैसे 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' जैसे शो में काम कर चुके हैं। साल 2007 में दीपेश ने फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपट्टी कहानी' में भी काम किया था। इसके साथ ही वह आमिर खान के साथ टी20 वर्ल्ड कप के ऐड में भी नजर आए थे।

 भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान ने गुपचुप तरीके से की शादी, मलखान ने पत्नी

टीवी शो के निर्माताओं ने क्या कहा
इस पर शो के प्रोड्यूसर्स संजय और बिनैफर कोहली ने कहा, 'दीपेश भान के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा और निराशा है। वह भाभी जी घर पर हैं के सबसे समर्पित अभिनेताओं में से एक हैं और हमारे परिवार की तरह थे। हम सब उनको मिस करने वाले हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।