गाजियाबाद : AIMR College की फ्रैशर पार्टी में फैशन का जलवा, डांस और ग्रुप सिंगिंग से छात्रों ने मचाया धमाल

 सीनियर्स ने जूनियर छात्रों के स्वागत में सोलो, ग्रुप सिंगिंग, डांसिंग, रैंप वॉक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा। 
 | 
IAMR fresher party 2021
यूपी  के गाजियाबाद स्थित AIMR College में शुक्रवार को फ्रेशन पार्टी हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक कर खूब जलवा बिखेरा। कई सिंगिंग, डांस, मिमिक्री व अन्य राउंड के आधार पर मिस्टर एवं मिस फ्रेश चुना गया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ आईएएमआर के सचिव संजय बसंल (IAMR Secretary Sanjay Basal) , संयुक्त सचिव अंशु बंसल ने किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह आईएएमआर परिवार के सदस्य है और हमारे ब्रांड एंबेसडर भी। उन्होंने छत्र-छात्राओं के क्रियेटिविटी की सराहना की। also read : मेरठ : IIMT Shooting Academy के 11 खिलाड़ियों का इंडियन टीम के ट्रायल के लिए चयन

IAMR fresher party 2021

फैशन शो ने बिखेरा जलवा

कॉलेज के एमबीए, बीबीए, बीसीए और पत्रकारिता विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी हुई। जिसमें सीनियर्स ने जूनियर छात्रों के स्वागत में सोलो, ग्रुप सिंगिंग, डांसिंग, रैंप वॉक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा। 

IAMR fresher party 2021

ये बने मिस्टर और मिस फ्रेशर

मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का खिताब एमबीए में  राजन व आकांक्षा, बीबीए में  तरुण कुमार व सिमरनजीत, बीसीए में उत्कर्ष व सायना और पत्रकारिता विभाग में यश राणा व सिया बालियान को मिला।  Also read :  MIET में हुए कार्यक्रम में पहुंचे महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश, कहा- अगले 25 वर्ष देश के निर्माण की तैयारी करें युवा

IAMR fresher party 2021

अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करें 

डायरेक्टर डॉ. पीके वशिष्ठ ने कहा कि  जितने अनुशासन के आप लोगों ने अपना फ्रेशर्स मनाया है उसी अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करें और समाज में अपना योगदान दें। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मिश्र कहा कि आज दौर में पत्रकारिता आम मानव का एक तेजधार हथियार है  आपको इसका उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए करना है।   also read : Yogi सरकार ने बच्चों के टीकाकरण दी मंजूरी, शुरूआत में 11 जिलों में किस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका, देखें

IAMR fresher party 2021

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मंच संचालन जेनब हाशमी और इशांत कश्यप ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में  डॉ. ऋषि तपाड़िया, डॉ. अर्जुन सिंह, मनीष कुमार, रजिस्ट्रार अरुण गोयल गोयल, डॉ. दिलीप झा, डॉ. शगुन अग्रवाल, डॉ. विकास सिंह, डॉ. फनीष कुमार पांडे, डॉ. सुनीत द्विवेदी, डॉ. अजय त्यागी, अनामिका पाल, नकुल चतुर्वेदी, दिनेश कुमार, डॉ. राकेश, डॉ. अभिजीत, डॉ. स्वाति, डॉ. उषा पांडे, राकेश रंजन, डॉ. सचिन बंसल, डॉ. नेहा राय, डॉ. यामिनी दीक्षित, असिस्टेंट प्रो. अनामिका, रश्मि और गरिमा आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।