Subharti Univesity: मंच पर सुर, संगीत व नृत्य का चला जादू, शिक्षक दिवस पर नशा मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

Subharti University Meerut : स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन। केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री श्री कौशल किशोर ने वीडियों कॉलिंग के माध्यम से किया कार्यक्रम को सम्बोधित।
 | 
subharti
Subharti University Meerut: मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय (Swami Vivekananda Subharti University) के मांगल्य प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teachers Day) के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति व पूर्व आईएएस स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति ब्रिगेडियर डाॅ.वीपी सिंह, प्रतिकुलपति डॉ. विजय वधावन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ.शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डाॅ.कृष्णा मूर्ति एवं सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. हिरो हितो ने किया। इस दौरान ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की व इसके बाद बौद्ध विद्वान भंते डा. नैना धजा ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत करके सभी को प्रेम, करूणा और मैत्री का संदेश दिया। Read Also : PNB का शानदार ऑफर, खाताधारकों को दे रहा 10 लाख रुपये का फायदा, जानिए क्या करना होगा?

 

subharti
दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते सुभारती

आज ही होता है सुभारती विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डाॅ. वीपी सिंह ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण इसीलिए भी है, क्योंकि आज ही के दिन शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना के साथ सुभारती विश्वविद्यालय स्थापित हुआ। आज सुभारती विश्वविद्यालय विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर शिक्षा के मंदिर के रूप में ज्ञान का प्रकाश फैला रहा हैं। उन्होंने नशा मुक्त कौशल अभियान को आत्मसात करने हेतु सभी को प्रेरित किया।

 नशा उन्मूलन आज समाज की आवश्यकता है और हमारी नई पीढी़ को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण में अग्रसर रहना चाहिए। शिक्षक समाज को नई दिशा देकर उन्हें सत्य के मार्ग पर ले जाते है साथ ही देश निर्माण शिक्षकों के मार्ग दर्शन से ही होता है। सभी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं  - ब्रिगेडियर डाॅ. वीपी सिंह, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

मुख्य अतिथि केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर कार्यक्रम में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़े। मांगल्या प्रेक्षागृह की विशाल स्क्रीन पर लाइव संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के दिन को विशेष बनाते हुए ‘‘नशा मुक्त कौशल अभियान‘‘ के पश्चिमी यूपी अभियान की शुरुआत सुभारती विश्वविद्यालय के साथ की गई है जो देश को नशा मुक्त बनाकर हमारी नई पीढ़ी को उन्नती करने की ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिये अभिशाप है, इसीलिए हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहने का संकल्प लेकर नशा मुक्त समाज व नशा मुक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। Read ALso: IDFC FIRST BANK में खोलिए बचत खाता और लीजिए 66% ज्यादा ब्याज, Credit Card भी लाइफटाइम फ्री
सभी लोग संकल्प लेकर अपनी वीडियों बनाकर सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट करके एक दूसरे को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। सुभारती विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली गुरूकुल परम्परा का बेमिसाल संगम है और यह पूरे देश के लिए प्रेरण स्त्रोत है। - कौशल किशोर, केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मंत्री

 

subharti
कार्यक्रम को संबोधित करती सुभारती विवि की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ.शल्या राज

 

मनुष्य के जीवन में होते हैं तीन शिक्षक

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने कहा कि सबसे पहला शिक्षक मनुष्य के जीवन में माता होती है, दूसरा शिक्षक पिता होता है जो जीवन में संघर्ष करना सिखाता है तथा तीसरा शिक्षक हर वो व्यक्ति होता हो जो मनुष्य का ज्ञान वर्धन करके उसे नई दिशा देता है। उन्होंने नशा उन्मूलन में सभी से योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज ही विकास करता है इसलिए अपने और अपने परिवार की रक्षा हेतु हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। Read Also : Honda की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 50 हजार से ज्यादा की हो रही बचत
शिक्षक हमारे जीवन में मार्ग दर्शक के रूप में जीवन की सच्चाई से रूबरू कराता है एवं शिक्षक ज्ञान का सूर्य होता है जो समाज को अपने प्रकाश से उज्जवल कर देता है इसलिए सदैव गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। सभी छात्र छात्राएं गुरू के बताएं मार्ग पर चलकर अनुशासन के साथ अपना लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें। स्तुति नारायण कक्कड़, सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति

 

subharti vivi
कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ भाजपा नेता डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी

संपूर्ण जीवन तक सीखते रहना चाहिए:  डाॅ. लक्ष्मीकांत

विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय सेवा भाव व संस्कारों के साथ अपने विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन कर रहा है वह गुरूकुल परम्परा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ज्ञान हर व्यक्ति का शिक्षक होता है जो विभिन्न परिस्थिति में अपने कर्तव्यों को निभाना और संस्कारों पर बने रहने की सीख देता है इसलिए संपूर्ण जीवन मानव को सीखते रहना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर अपने गुरूजनों का सम्मान करने के साथ नशे से दूर रहकर भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की अपील की। डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया। Read ALso : Redmi Earbuds 3 Pro भारत में लॉन्च, 30 घंटे का बैटरी बैकअप; जानिए कितनी है कीमत
subharti
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार

संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्रोफेसर डा. सत्यम खरे ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली एवं अभिविन्यास कार्यक्रम के माध्यम से सभी को रूबरू कराया। कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका एवं नशा उन्मूलन के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डाॅ. कृष्णा मूर्ति, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. सिम्मी गुरवारा, डाॅ. आरती त्यागी ने चर्चा करते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया।

 

subharti
डाॅ. प्रीति गुप्ता की पुस्तक का हुआ विमोचन करते अतिथि

डाॅ. प्रीति गुप्ता की पुस्तक का हुआ विमोचन

फाईन आर्ट कॉलिज की एसोशिएट प्रोफेसर डाॅ. प्रीति गुप्ता द्वारा भक्तिकालीन कृष्ण भक्ति काव्यधारा में संगीतात्मकता पर लिखित पुस्तक का विमोचन विशिष्ट अतिथि डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कुलाधिपति स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति ब्रिगेडियर डाॅ.वीपी सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ.शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डाॅ.कृष्णा मूर्ति, प्रतिकुलपति डाॅ. विजय वधावन ने किया।

 

subharti meerut

यूनी मेंटोर फेस्ट के विजेताओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा यूनी मेंटोर फेस्ट के विजेताओं को मंच पर प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये जिनमें यूनी मेंटोर फेस्ट के विजेताओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डाॅ. नीरज कर्ण सिंह एवं ई. अर्चिता भटनागर ने किया। वंदेमातरम गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

ये रहे मौजूद
लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डाॅ. रोहित रविन्द्र, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ.हिरो हितो, कुलसचिव डीके सक्सेना, डाॅ.एके श्रीवास्तव, कृते कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.जेपी सिंह, डाॅ.अभय एम शंकर गौड़ा, डाॅ. प्रदीप राघव, डाॅ.पिंटू मिश्रा, डाॅ.वैभव गौयल भारतीय, डाॅ. शिव मोहन वर्मा,  डाॅ. मनोज कुमार त्रिपाठी, डाॅ.भावना ग्रोवर, असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई.आकाश भटनागर, डाॅ.सोकिन्द्र कुमार, डाॅ. मनोज कपिल, डाॅ. आरके घई सहित सुभारती परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

subharti
कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देते कलाकार

 

subharti

subharti

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।