Redmi Earbuds 3 Pro भारत में लॉन्च, 30 घंटे का बैटरी बैकअप; जानिए कितनी है कीमत

Redmi Earbud 3 Pro का मुकाबला OnePlus Buds Z और Realme Buds Air 2 जैसे ईयरबड्स से रहेगा। रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो की कीमत भारत में 2,999 रुपये से शुरू होती है।

 | 
Redmi Earbuds 3 Pro
Redmi ने अपने नए ईयरबड्स Redmi Earbud 3 Pro भारत में लॉन्च कर दिए। कंपनी ने Redmi 10 Prime स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया। नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स इसी साल फरवरी में चीन में लॉन्च किए गए Redmi AirDots 3 के रीब्रैंडेड वर्जन है। रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो IPX4- रेटेड है और इसमें MIUI ओएस वाले फोन्स से कनेक्ट करने के लिए क्विक पेयरिंग फीचर दिया गया है।
Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं। Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल-ड्राइवर्स, क्वॉलकॉम aptX Adaptive कोडेक सपोर्ट और 30 घंटे की टोटल बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi Earbuds 3 का मुकाबला OnePlus Buds Z और Realme Buds Air 2 जैसे ईयरबड्स से रहेगा। Read Also : Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 

Redmi Earbuds 3 Pro: भारत में कीमत व उपलब्धता

रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो की कीमत भारत में 2,999 रुपये से शुरू होती है। Redmi Earbuds 3 Pro को ब्लू, पिंक और वाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी बिक्री mi.com, Mi होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के पास 9 सितंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Read Also : Vivo Y12G भारत में लॉन्च, 5000mAh की दमदार बैटरी, जाने फीचर्स और कीमत

 

Redmi Earbuds 3 Pro Specifications and Features

  • रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो में ड्यूल डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।
  • इन ईयरबड्स में क्वालकॉम QCC3040 प्रोसेसर मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है जो aptX अडेप्टिव कोडेक सपॉर्ट करता है ताकि लो लैटेंसी और बेहतर ऑडियो आउटपुट मिल सके।
  • TWS ईयरबड्स में वॉइस कॉल, म्यूजिक प्लेबैक और वॉइस असिस्टेंट इनेबल करने के लिए टच कंट्रोल मिलता है।
  • Redmi Earbuds 3 Pro में इन-ईयर डिटेक्शन इनेबल करने के लिए इन्फ्रारेड (IR) सेंसर है जो ईयरपीस रिमूव करने पर म्यूजिक को ऑटोमैटिकली पॉज़ कर देता है।

 

रेडमी ईयरबड्स 3 पॅो में क्विक पेयरिंग फीचर

शाओमी की MIUI स्किन वाले फोन यूजर्स के लिए रेडमी ईयरबड्स 3 पॅो में क्विक पेयरिंग फीचर है जो चार्जिंग केस ओपन होने पर ही स्क्रीन पर पॉप-विंडो दिखाता है। यह फीचर iOS डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए AirPods में मिलने वाले फीचर की तरह ही है। Read Also : वह सेक्स के बाद मेरी वेजाइना चेक करता है, कहता है मैं प्रेगनेंसी रोकती हूं; अमेरिका में रह रहे पति पर पत्नी ने लगाए आरोप

 

Redmi Earbuds 3 Pro पसीने या धूल से खराब नहीं होगा

रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी पसीने या धूल से खराब नहीं होगा। इसमें 43mAh लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी है जिससे फुलचार्ज में 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। वहीं साथ आने वाले चार्जिंग केस में 600mAh लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी है जो 30 घंटे तक का प्लैबैक टाइम ऑफर करता है। केस में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। Read Also : CONDOM नहीं था तो SEX के लिए युवक ने सिलूचन से चिपकाया अपना Penis, मौत

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।