SBI डेबिट कार्ड नियम: करोड़ों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को झटका,1अप्रैल से 75 रुपये महंगी हो जाएगी ये सर्विस
अगर आपका भी देश के सबसे बड़े बैंक 'भारतीय स्टेट बैंक (SBI)' में खाता है। तो अब आपको बैंक की इस सर्विस के लिए पहले के मुकाबले 75 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। ये नए शुल्क अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2024 से लागू होने जा रहे हैं।
Mar 27, 2024, 18:01 IST
|
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा झटका दिया है। महंगाई से जूझ रही आम जनता को अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI)की इस एक सेवा का इस्तेमाल करने के लिए पहले से 75 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। नए चार्ज 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे यानी अब आपके पास राहत के लिए सिर्फ 4 दिन बचे हैं। READ ALSO:-सोने चांदी के आज के रेट : सस्ता हुआ सोना-चांदी, तुरंत चेक करें ताजा रेट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम (ATM) सह डेबिट कार्डों पर वार्षिक रखरखाव शुल्क अब पहले की तुलना में 75 रुपये अधिक होगा। इसका मतलब है कि बैंक के कुछ डेबिट कार्ड रखना अब आपको पहले से ज्यादा महंगा पड़ने वाला है।
इन डेबिट कार्ड के चार्ज में हुआ बदलाव
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, इमेज कार्ड जैसे माई कार्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड और प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर शुल्क बढ़ा दिया गया है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, इमेज कार्ड जैसे माई कार्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड और प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर शुल्क बढ़ा दिया गया है।
जानिए किस कार्ड के लिए कितना चार्ज लगेगा?
अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ऊपर बताए गए डेबिट कार्ड में से कोई भी है तो अब आपको इसके लिए पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा। जानें किससे लगेगा कितना चार्ज?
अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ऊपर बताए गए डेबिट कार्ड में से कोई भी है तो अब आपको इसके लिए पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा। जानें किससे लगेगा कितना चार्ज?
- पहले क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए 125 रुपये + GST लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद 200 रुपये + GST लगेगा।
- अब आपको युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माय कार्ड जैसे इमेज कार्ड के लिए 250 रुपये + GST देना होगा। पहले यह 175 रुपये + GST था।
- इसी तरह प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए पहले आपको 250 रुपये + GST देना होता था, लेकिन अब आपको 325 रुपये + GST देना होगा।
- अब से प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए सालाना मेंटेनेंस चार्ज 425 रुपये + GST देना होगा, पहले यह 350 रुपये + GST था।