बजट के बाद 5000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! आइए जानते हैं क्या है सोने-चांदी की कीमत?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। बजट से पहले सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा था, जो अब 68 हजार रुपये से नीचे आ गया है। जिसके चलते सोने-चांदी की दुकानों पर खरीदारों की बेमौसम भीड़ उमड़ रही है। आइए जानते हैं अब सोने की कीमत क्या हो गई है।
 | 
GOLD
अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने बजट में ऐसा प्रस्ताव रखा है, जिसके चलते देशभर में सोने-चांदी की दुकानों पर बेमौसम भीड़ उमड़ रही है। जी हां, सरकार ने बजट में प्रस्ताव के जरिए सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में 6 फीसदी की भारी कटौती की है। जिसके बाद सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है। बजट के बाद सोना 5100 रुपये सस्ता हो गया है। जिससे खरीदारों के चेहरे खिल उठे हैं। READ ALSO:-मेरठ : कांवड़ यात्रा के चलते जनपद के सभी स्कूल 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

 

वहीं, ज्वैलरी की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह हो गई है कि सुबह दुकान खुलने से लेकर रात को दुकान बंद होने तक ग्राहकों की कतार लगी रहती है। स्थिति यह है कि ज्वैलर्स अपने कारीगरों की छुट्टियां रद्द कर थोक के भाव में नए आभूषण बनवा रहे हैं। 

 

लगातार 3 दिन में 5000 रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी
बजट 23 जुलाई 2024 को पेश किया गया था, जिसके दो दिन बाद यानी आज 25 जुलाई 2024 को भी सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोने का भाव 67,841 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 23 जुलाई से 25 जुलाई के बीच सोने-चांदी की कीमत में करीब 5000 रुपये की गिरावट आई है। आइए आपको महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में सोने-चांदी की कीमत के बारे में बताते हैं।

 

ऐसे में बजट से लेकर अब तक सोने की कीमत में 5100 रुपये की गिरावट आ चुकी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन का कहना है कि बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती से सोने की कीमत पर 6 हजार रुपये तक का असर पड़ सकता है। यानी अभी सोना 2 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है। 

 

सीबीआईसी के चेयरमैन संजय कुमार मल्होत्रा ​​के अनुसार सोने पर अत्यधिक आयात शुल्क में कटौती की बजट घोषणा से सोने की तस्करी रोकने और रत्न एवं आभूषणों का निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। संसद में पेश बजट 2024-25 में कीमती धातु पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की गई थी। पिछले वित्त वर्ष में सीबीआईसी और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने करीब 4.8 टन सोना जब्त किया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में 3.5 टन से अधिक सोना जब्त किया गया था। 

 KINATIC

सीबीआईसी प्रमुख ने कहा कि जुलाई 2022 में सोने के आयात पर शुल्क बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़ रहा था। ऐसे समय में गैर-जरूरी आयात में कटौती के लिए शुल्क बढ़ाया गया।
मेट्रो शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत:- 
राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 64150 69950
मुंबई 64000 69820
कोलकाता 64000 69820
चेन्नई 64300  70150
अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत:- 
शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 64000 69820
हैदराबाद 64000 69820
केरल 64000 69820
पुणे 64000 69820
वडोदरा 64000 69850
अहमदाबाद 64150 69950
जयपुर 64150 69950
लखनऊ 64150 69950
पटना 64000 69850
चंडीगढ़ 64150 69950
गुरुग्राम 64150 69950
नोएडा 64150 69950
गाजियाबाद 64150 69950
मेट्रो शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत:-
राज्य Silver Rate
दिल्ली 84,500
मुंबई 84,500
कोलकाता 84,500
चेन्नई 89,000
अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत:-
शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 84,500
हैदराबाद 84,500
केरल 84,500
पुणे 84,500
वडोदरा 84,500
अहमदाबाद 84,500
जयपुर 84,500
लखनऊ 84,500
पटना 84,500
चंडीगढ़ 84,500
गुरुग्राम 84,500
नोएडा 84,500
गाजियाबाद 84,500
नोट- ऊपर बताई गई सोने-चांदी की कीमत Good Returns वेबसाइट से ली गई है। इसमें किसी भी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। ऐसे में मेकिंग चार्ज, जीएसटी और अन्य शुल्कों के कारण सोने-चांदी के रेट में अंतर भी हो सकता है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।