मेरठ : कांवड़ यात्रा के चलते जनपद के सभी स्कूल 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीना ने यह आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी ने तय अवधि में संस्थान खोला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 | 
SCHOOL CLOSED
श्रावण मास में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है, जो 2 अगस्त शिवरात्रि तक चलेगी। कांवड़ यात्रा के चलते जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा बोर्ड, डिग्री कॉलेज, डायट के साथ सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय व तकनीकी संस्थान 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। READ ALSO:-UP : ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था, डिलीवरी बॉय की अजीबोगरीब करतूत, ग्राहक ने अपना खाना खाते रंगेहाथ पकड़ा...Video हुआ वायरल

 

इस संबंध में डीएम दीपक मीना ने बुधवार शाम आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम ने कहा कि यदि किसी ने निर्धारित अवधि में संस्थान खोला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

अब तक 15 शिकायतें दर्ज कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। शिकायतें दर्ज करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 22 जुलाई से शुरू किए गए कंट्रोल रूम में अब तक 15 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। जिसमें बिजली व टूटी सड़कों की शिकायतों की संख्या अधिक है। बचत भवन में 22 जुलाई से कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया है। 

 MMT

बुधवार देर शाम तक कंट्रोल रूम पर 15 शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं। कंट्रोल रूम को मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें टूटी बिजली लाइनों, सड़क पर गड्ढे और कांवड़ मार्ग पर अंधेरा होने की थीं। 

 KINATIC

कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एडीएम एलए राजपाल सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए बचत भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 2 अगस्त को कांवड़ मेले के समापन तक 24 घंटे चालू रहेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति स्थापित फोन नंबर 0121-2664134 और 0121-2667080 पर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकता है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।