सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 61 हजार पर आया, कैरेट के हिसाब से देखें कीमत

आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (May 8) को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 388 रुपए गिरकर 61,108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
 | 
Gold
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (May 8) को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 388 रुपए गिरकर 61,108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 55,974 रुपये हो गई है।READ ALSO:-Motorola के नए स्मार्ट टीवी मॉडल हुए लॉन्च, कम कीमत में फीचर्स मिलेंगे लाजवाब....

 G

चांदी में तेजी
आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक चांदी की कीमत में आज तेजी देखने को मिली है। यह 1,049 रुपये बढ़कर 76,231 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। पहले यह 77,280 रुपये पर था।

 monika

आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ सकती है
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे इस साल के अंत तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

 price

इस साल सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है
इस साल अब तक सोने में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी को यह 54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 61,071 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इसकी कीमत में 6,204 रुपये का इजाफा हुआ है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।