Motorola के नए स्मार्ट टीवी मॉडल हुए लॉन्च, कम कीमत में फीचर्स मिलेंगे लाजवाब....

Motorola Envision सीरीज लॉन्च की गई है, इस सीरीज में 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच मॉडल लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज की कीमत कितनी है और यह किन फीचर्स से लैस है, आइए जानते हैं।
 | 
MOTO
Motorola ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नई Motorola Envision सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के मॉडल लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि ये मॉडल्स बेजल-लेस डिस्प्ले डिजाइन, डुअल बैंड वाई-फाई और मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस हैं। मोटोरोला के इस लेटेस्ट टीवी मॉडल की कीमत क्या है और इन टीवी मॉडल्स में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे, आइए जानते हैं।READ ALSO:-काम की खबर : आप का आधार असली है या नकली? ऐसे करें घर बैठे वेरिफिकेशन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

जानिए Motorola Envision Series के स्पेसिफिकेशन के बारे में
32 इंच का मॉडल एचडी रेडी है, जो आपको 1366 x 768 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन देगा, आपको 32 इंच का वेरिएंट 270 निट्स ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ मिलेगा।

 Motorola Envision vs Sansui: Best 32-inch HD-ready TV under ₹10,000? | Digit

43 इंच वाले मॉडल की बात करें तो इस टीवी को फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके साथ आपको 270 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी और यह टीवी 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है।

 monika

43-इंच और 55-इंच मॉडल 4K डिस्प्ले, 330 निट्स ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इस टीवी सीरीज को क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। रैम की बात करें तो 1 जीबी रैम एचडी और फुल एचडी वेरिएंट में जबकि 2 जीबी रैम 4के मॉडल में उपलब्ध होगा।

 Motorola Introduces New Envision Series TVs With Android TV In India| Beebom

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लेटेस्ट टीवी सीरीज Android TV 11 पर काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस सीरीज में आपको 2 USB 2.0 पोर्ट और ईथरनेट समेत कई उपयोगी फीचर मिलेंगे। बेहतरीन साउंड के लिए 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं।

 price

कीमत और बिक्री की तारीख का विवरण
32 इंच के टीवी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है, जबकि 43 इंच के फुल एचडी मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। 43 इंच 4K टीवी मॉडल की कीमत 21 हजार 999 रुपये और 55 इंच 4K टीवी की कीमत 31 हजार 999 रुपये है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।