नवरात्रि से पहले महंगा हुआ सिलेंडर! आज 1 अक्टूबर से LPG के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी, आइए जानें क्या हैं नए रेट्स?
देश भर में नवरात्रि से पहले सिलेंडर महंगा हो गया है। आज यानी 1 अक्टूबर से कमर्शियल सिलेंडर नए रेट पर मिलेगा। इसमें करीब 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं क्या हैं नए रेट...
Oct 1, 2024, 13:04 IST
|
देशवासियों को नवरात्रि से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। आज यानी 1 अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगे हो गए हैं। 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय दाम में 8.5 रुपये और 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। READ ALSO:-UP Rules Change: टोल टैक्स महंगा, स्कूलों का समय बदला, UP-उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से हुए कुछ जरूरी नियमों में ये बदलाव
आज से ये होंगे सिलेंडर के दाम
इंडियन ऑयल द्वारा आज सुबह जारी ताजा दरों के अनुसार, आज यानी 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन कंपनी का 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1691.50 रुपये में नहीं मिलेगा, बल्कि अब 1740 रुपये में मिलेगा। 14 किलो वाला सिलेंडर सिर्फ 803 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1644 रुपये में नहीं मिलेगा, बल्कि अब 1692.50 रुपये में मिलेगा और घरेलू सिलेंडर सिर्फ 802.50 रुपये में मिलेगा।
इंडियन ऑयल द्वारा आज सुबह जारी ताजा दरों के अनुसार, आज यानी 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन कंपनी का 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1691.50 रुपये में नहीं मिलेगा, बल्कि अब 1740 रुपये में मिलेगा। 14 किलो वाला सिलेंडर सिर्फ 803 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1644 रुपये में नहीं मिलेगा, बल्कि अब 1692.50 रुपये में मिलेगा और घरेलू सिलेंडर सिर्फ 802.50 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1802.50 रुपये की जगह 1850.50 रुपये होगा और घरेलू सिलेंडर सिर्फ 829 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1855 रुपये की जगह 1903 रुपये में मिलेगा और घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये में मिलेगा।
जुलाई के बाद लगातार बढ़ रहे हैं दाम
आपको बता दें कि देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी की गई है। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन अगले महीने अगस्त में झटका देते हुए कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा कर दिया गया था। इसके बाद सितंबर महीने में फिर से कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
आपको बता दें कि देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी की गई है। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन अगले महीने अगस्त में झटका देते हुए कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा कर दिया गया था। इसके बाद सितंबर महीने में फिर से कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
अक्टूबर महीने में एक बार फिर से कमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया गया है, जबकि अक्टूबर महीना त्योहारी सीजन है, ऐसे में लोगों की जेब पर आखिरी वक्त में मार पड़ी है।