Xiaomi SU7 लॉन्च : मोबाइल फ़ोन की दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब टेस्ला समेत कई इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने Xiaomi SU7
लंबे इंतजार के बाद Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 लॉन्च कर दी है। यह नवीनतम मॉडल 3 वेरिएंट और 9 शेड्स में उपलब्ध है।
Apr 1, 2024, 16:05 IST
|
Xiaomi SU7 लॉन्च: मोबाइल हैंडसेट की दुनिया में अपना नाम बना चुकी Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार, 29 मार्च 2024 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 लॉन्च कर दी है। यह लेटेस्ट मॉडल 3 वेरिएंट और 9 शेड्स में उपलब्ध है। इसके साथ ही अगर इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो Xiaomi SU7 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन यानी भारतीय रुपये में करीब 25.34 रुपये रखी है। इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और कहा जा रहा है कि यह कार टेस्ला को टक्कर दे सकती है।READ ALSO:-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से नहीं बढ़ेगा टोल, जानिए किस लिए लिया गया ये बड़ा फैसला
Xiaomi SU7 के फीचर्स
Xiaomi ने कहा है कि SU7 में रात में बेहतरीन विजिबिलिटी के लिए एडेप्टिव LED हेडलाइट्स हैं। साथ ही इसमें 2 Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट भी दिए गए हैं। इसके साथ ही ड्राइवरों की सुविधा के लिए फुली डिजिटल डिस्प्ले और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ एक मोबाइल होल्डर भी दिया गया है। इंफोटेनमेंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें 16 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट भी दी है। जगह और आकार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक वाहन की लंबाई 4997 मिमी और चौड़ाई 1963 मिमी है। साथ ही इसमें 517 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
Xiaomi ने कहा है कि SU7 में रात में बेहतरीन विजिबिलिटी के लिए एडेप्टिव LED हेडलाइट्स हैं। साथ ही इसमें 2 Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट भी दिए गए हैं। इसके साथ ही ड्राइवरों की सुविधा के लिए फुली डिजिटल डिस्प्ले और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ एक मोबाइल होल्डर भी दिया गया है। इंफोटेनमेंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें 16 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट भी दी है। जगह और आकार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक वाहन की लंबाई 4997 मिमी और चौड़ाई 1963 मिमी है। साथ ही इसमें 517 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
Xiaomi SU7 रेंज
Xiaomi ने कहा है कि SU7 के बेस मॉडल में 73.6kWh का बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज पर 700 किमी की रेंज तय करता है। इसके अलावा इस गाड़ी को पावर देने के लिए इसमें 295bhp की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जिससे ये गाड़ी महज 5.28 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड 210 किमी बताई जा रही है। इसके साथ ही SU7 Pro में 94.3kWh बैटरी पैक और SU7 Max में 101kWh बैटरी पैक है। इन दोनों अपग्रेडेड वेरिएंट को 400V की तर्ज पर बनाया गया है, जो सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 350 किमी की रेंज देता है। हालांकि टॉप स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
Xiaomi ने कहा है कि SU7 के बेस मॉडल में 73.6kWh का बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज पर 700 किमी की रेंज तय करता है। इसके अलावा इस गाड़ी को पावर देने के लिए इसमें 295bhp की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जिससे ये गाड़ी महज 5.28 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड 210 किमी बताई जा रही है। इसके साथ ही SU7 Pro में 94.3kWh बैटरी पैक और SU7 Max में 101kWh बैटरी पैक है। इन दोनों अपग्रेडेड वेरिएंट को 400V की तर्ज पर बनाया गया है, जो सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 350 किमी की रेंज देता है। हालांकि टॉप स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
Xiaomi SU7 की कीमत
कंपनी SU7 को तीन वेरिएंट में लेकर आई है। Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन यानी भारतीय रुपये में करीब 25.34 लाख रुपये रखी गई है। इस गाड़ी के अपग्रेडेड वर्जन SU7 Pro की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 28.87 लाख रुपये है। वहीं Xiaomi SU7 Max की कीमत करीब 35.30 लाख रुपये है।
कंपनी SU7 को तीन वेरिएंट में लेकर आई है। Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन यानी भारतीय रुपये में करीब 25.34 लाख रुपये रखी गई है। इस गाड़ी के अपग्रेडेड वर्जन SU7 Pro की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 28.87 लाख रुपये है। वहीं Xiaomi SU7 Max की कीमत करीब 35.30 लाख रुपये है।