दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से नहीं बढ़ेगा टोल, जानिए किस लिए लिया गया ये बड़ा फैसला

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि संशोधित टोल दरें 25 मार्च को एनएचएआई (NHAI) की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (PIU) द्वारा प्रस्तावित की गई थीं।
 | 
Delhi-Meerut Expressway
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार रात 12 बजे से इस रूट पर टोल नहीं बढ़ेगा। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह आदेश जारी किया है। READ ALSO:-आज से 12% महंगी हो गईं दवाएं, एंटी-बायोटिक्स से लेकर पेन किलर तक सब महंगा, जानें आखिर क्यों बढ़ाए दवाइयों के दाम??

 

काशी टोल प्रभारी दिवाकर यादव ने बताया कि एनएचएआई (NHAI) ने एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल शुल्क 5 से 10 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। चुनाव आचार संहिता के कारण इस बढ़ोतरी को मंजूरी नहीं मिल पाई है।  फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर है। 

 KINATIC

उन्होंने कहा कि संशोधित टोल दरें 25 मार्च को एनएचएआई की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (PIU) द्वारा प्रस्तावित की गई थीं। 2022 में टोल टैक्स की सीमा 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई थी। जिसके कारण सभी प्रकार के वाहनों पर टैरिफ शुल्क लगाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर 10 रुपये बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया था।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।