Volkswagen Taigun कई नए फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, 10.49 लाख से शुरू है कीमत

Volkswagen Taigun भारत में लॉन्च: एसयूवी भारत में 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा की तरह 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 
 | 
volkswagen
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen Taigun ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट SUV Taigun लॉन्च कर दी है। शक्तिशाली एसयूवी भारत में 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा की तरह 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 

 

लॉन्च से पहले बंपर रिस्पॉन्स

Volkswagen Tygun को अब तक काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है और इस दमदार SUV के लिए 12,221 प्री-बुकिंग मिल चुकी है। डिजाइन हो या फीचर्स, यह एसयूवी हर लिहाज से काफी दमदार है। कीमत पर नजर डालें तो यह पहली पॉपुलर एसयूवी से ज्यादा होगी ।Volkswagen Taigun के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह वही मंच है जिसका इस्तेमाल दकोडा कुशक में भी किया जाता था। इस प्लेटफॉर्म को खास तौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पढ़ें - कई बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगी TVS Jupiter, ये हैं फीचर्स, देखें

 

कार स्टैंडर्ड और जीटी लाइन वर्जन में पेश

Taigun के डिजाइन की बात करें तो इसके सामने Volkswagen की सिग्नेचर SUV ग्रिल वाले हेडलैम्प्स इस तरह से लगाए गए हैं कि ये एक मेश एक्सटेंशन जैसा नजर आता है. यह एकीकृत एलईडी डीआरएल भी प्राप्त करता है, जबकि हेडलैम्प एलईडी या हलोजन के रूप में उपलब्ध हैं। कार को स्टैंडर्ड और जीटी लाइन वर्जन में पेश किया जाएगा। एसयूवी के टॉप-एंड जीटी लाइन संस्करण में डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर और सिल्वर फिनिश इंसर्ट, एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और बहुत कुछ है। सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।  read also : Maruti Alto एडवांस फीचर्स और नई तकनीक से लैस होकर जल्द आएगी सामने।

 

इंजन और पावर

नई वोक्सवैगन टिगॉन मध्यम आकार की एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल है। एसयूवी मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0L TSI के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने 1.5L TSI EVO इंजन को 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। 3-सिलेंडर टर्बो इंजन 115PS की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, 1.5L TSI EVO इंजन 150PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड DSG और पेडल शिफ्टर्स भी हैं।  Read ALso :Okaya Freedum Electric Scooter भारत में लॉन्च, जानें Made in India स्कूटर की कीमत-खासियत

 यह भी पढ़ें - रेनो की इस बड़ी फैमिली कार को आज खरीदें और अगले साल दें पैसे, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट। 

  read also : अपनी पुरानी Hero Splendor को बनवाइए Electric Bike, लगवानी हाेगी यह किट; सिंगल चार्ज में चलेगी 150 KM।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।