Mahindra BE.05 Electric SUV : नज़र आया महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर लुक, आप भी जाने इसके बारे में सब कुछ
महिंद्रा कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों पर काम कर रही है। हाल ही में BE range के तहत आने वाली अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर लुक सामने आया है।
Updated: Jun 11, 2023, 15:28 IST
|
भारतीय ऑटो कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल 15 अगस्त को कई इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाया था। कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल्स को दो सब-ब्रांड्स XUV और BE के तहत पेश किया। आने वाले वर्षों में XUV उप-ब्रांड से XUV.e8 और XUV.e9 को देखा जाएगा, जबकि BE.05, BE.07 और BE.09 को BE के तहत लॉन्च किया जाएगा। अगर बात करें BE.05 की तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को शेड्यूल के मुताबिक ही लॉन्च करेगी।READ ALSO:-काम की खबर : आधार कार्ड धारक भूलकर भी कभी भी न करें ये गलतियां, नहीं तो जालसाज आपका बैंक अकाउंट कर सकते हैं खाली
महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ दस्तक देंगी। कंपनी के सीईओ राजेश जेजुरिकर ने भी BE.05 के इंटीरियर की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर हाल ही में एक इवेंट के दौरान की है। महिंद्रा की नेतृत्व टीम ने चेन्नई में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का जायजा लिया। आइए हम BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर का विवरण देखें।
@rushlane here is more . The Mahindra Automotive Leadership team was driving this in Chennai city and it was incredible https://t.co/xMpdg8Bokj pic.twitter.com/oqBWV9nTRx
— Rajesh Jejurikar (@rajesh664) June 10, 2023
Mahindra BE.05: Design
डिजाइन की बात करें तो Mahindra BE.05 का डिजाइन हमें 21वीं सदी से भविष्य की ओर ले जाता है। अपने डैशिंग लुक्स से यह कार सड़क पर सबका ध्यान खींच लेगी। इसके फ्रंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें C आकार के LED DRLs लगे हैं। नई कार की बॉडी पैनलिंग में आक्रामक कट्स और क्रीज हैं। ये आपको एंगुलर पैनल के साथ स्टील्थ एयरक्रॉफ्ट अनुभव देता है।
Mahindra BE.05: Features
इसके इंटीरियर में हॉरिजॉन्टल माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा BE.05 में 5G नेटवर्क सपोर्ट भी मिलेगा। आप OTA के जरिए नए फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके इंटीरियर में हॉरिजॉन्टल माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा BE.05 में 5G नेटवर्क सपोर्ट भी मिलेगा। आप OTA के जरिए नए फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Mahindra BE.05: 450km रेंज
महिंद्रा बोर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इसमें 60kWh से लेकर 80kWh तक का बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा अपकमिंग कार फुल चार्ज होने पर करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। Mahindra BE की इलेक्ट्रिक कारों में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे कई घंटों में चार्जिंग टाइम से छुटकारा मिल जाएगा।
महिंद्रा बोर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इसमें 60kWh से लेकर 80kWh तक का बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा अपकमिंग कार फुल चार्ज होने पर करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। Mahindra BE की इलेक्ट्रिक कारों में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे कई घंटों में चार्जिंग टाइम से छुटकारा मिल जाएगा।