काम की खबर : आधार कार्ड धारक भूलकर भी कभी भी न करें ये गलतियां, नहीं तो जालसाज आपका बैंक अकाउंट कर सकते हैं खाली

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत आपको लगभग हर काम में पड़ती है। चाहे वह सिम कार्ड बनवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, वाहन खरीदना हो, अपनी पहचान बताना हो, बैंक खाता खुलवाना हो या कोई अन्य सरकारी या गैर सरकारी काम कराना इत्यादि।
 | 
AADHAR
आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत आपको लगभग हर काम में पड़ती है। सिम कार्ड बनवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, वाहन खरीदना हो, अपनी पहचान बतानी हो, बैंक खाता खुलवाना हो या कोई अन्य सरकारी या गैर सरकारी काम कराना हो, इत्यादि। इन सबके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप एक छोटी सी गलती करते हैं तो आधार कार्ड के जरिए आपके साथ धोखा भी हो सकता है। शायद नहीं, तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं जिनकी वजह से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में जान सकते हैं...READ ALSO:-

 

ये हैं गलतियां:-
  • अगर आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए साइबर कैफे, किसी दोस्त का मोबाइल या किसी और के सिस्टम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे लोग भी इनका इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आपके आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की संभावना काफी बढ़ जाती है।

 

  • ध्यान रहे कि अपने आधार कार्ड की कॉपी या ओरिजनल किसी को न दें। जरूरी हो तो आधार की कॉपी दें और नोट करें कि इसका इस्तेमाल सही मकसद के लिए हो रहा है या नहीं। वरना आज के समय में लोग इनका गलत इस्तेमाल करने से बाज नहीं आते हैं।

 

  • अगर आपको किसी कारणवश आधार कार्ड की कॉपी देनी है तो आप उस पर वह काम लिख सकते हैं जिसके लिए आप अपने आधार की कॉपी दे रहे हैं। इसका मतलब यह होगा कि आपका आधार किसी अन्य उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

 monika

बचाव के लिए मास्क लगा सकते हैं
आप चाहें तो अपने आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए मास्क बनवा सकते हैं। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड के 12 अंकों में से पहले के 8 अंक दिखाई नहीं देंगे, जिससे आपका आधार कार्ड सुरक्षित हो सकता है।
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।