बजाज (Bajaj) ने पेश की रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के टक्कर की बाइक! आधी कीमत में आकर्षक और बेहतरीन फीचर....

Bajaj New Cruiser Bike: जिनके पास रॉयल एनफील्ड बाइक के लिए बजट नहीं है, उनके लिए बजाज एक बेहतरीन विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) को फिर से लॉन्च कर दिया है।
 | 
Bajaj Avenger 220 Street
रॉयल एनफील्ड के पास बाइक्स की एक विस्तृत श्रृंखला है। इनमें Classic 350 और Bullet 350 जैसे रेट्रो मॉडल और Meteor जैसे क्रूजर मॉडल शामिल हैं। Royal Enfield Meteor कंपनी की क्रूजर बाइक है। लेकिन इसकी कीमत 2.0 लाख रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। ऐसे में जिनके पास इतना बजट नहीं है उनके लिए बजाज एक बेहतरीन विकल्प लेकर आया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) को फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था। हालांकि एवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक एवेंजर 220 क्रूज और एवेंजर 160 स्ट्रीट की बिक्री लगातार हो रही है।READ ALSO:-काम की खबर : गाड़ी बेचने के समय नहीं किया ये काम, तो हो जाएगा बड़ा नुक्सान, और हो जाएगा आप का अकाउंट खाली

 Bajaj Avenger 220 Street | Review | 2015 - video Dailymotion

डिजाइन 
डिजाईन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प्स और इंडिकेटर्स, छोटा वाइजर, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक्ड-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिजाइन और ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर के समान हैं। सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की ओर रबर गेटर्स और जुड़वां शॉक अवशोषक के साथ आगे की ओर टेलीस्कोपिक इकाइयां शामिल हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS मिलता है।

 monika

कीमत क्या है
Avenger 220 Street में 220cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 19 bhp और 17.55 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यही इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (Ex-Showroom) है। रखा हुआ। कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी इसी कीमत पर बेचती है।
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।