काम की खबर : गाड़ी बेचने के समय नहीं किया ये काम, तो हो जाएगा बड़ा नुक्सान, और हो जाएगा आप का अकाउंट खाली

बेच रहे हैं अपना वाहन तो जरूर करें ये काम, नहीं तो करना पड़ सकता है भारी नुकसान, खाते से सारा पैसा बहेगा पानी की तरह बह जायेगा। 
 | 
FASTAG
हाईवे या टोल पर यात्रा करते समय अत्यधिक समय और ट्रैफिक से बचने के लिए फास्टैग की शुरुआत की गई थी। लेकिन अब यह सभी के लिए अनिवार्य हो गया है, अब आपको हर छोटे-बड़े वाहन में FASTag लगा हुआ मिल जाएगा। अगर आपकी कार में FASTag लग जाता है तो आपको टोल चुकाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता और इससे आपका काफी समय भी बचता है। लेकिन कई बार यह आप पर भारी भी पड़ सकता है, आइए हम आपको इसके पीछे की पूरी वजह बताते हैं।READ ALSO:-Gmail New Features: अब खत्म होगी ईमेल लिखने की टेंशन, Gmail खुद लिखेगा मेल! नए एआई (AI) फीचर से हुआ लैस

 

कार बेचते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें
वाहन चाहे पुराना हो या नया, अब सभी वाहनों में फास्टैग लग जाता है। इसे वाहन के शीशे पर स्टीकर की तरह चिपका दिया जाता है। फास्टैग स्टीकर अब नई कार में पहले से लग चुका है, आपको इसे लगवाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते और ई-वॉलेट से जुड़ना होगा। यदि आप अपना वाहन बेचते हैं और इसे ऐप से निष्क्रिय करना भूल जाते हैं तो इससे नुकसान होता है। क्योंकि गाड़ी बिकने के बाद भी आपके अकाउंट वॉलेट से FASTag का पेमेंट कटता रहता है।

 monika

ऐसे करें फास्टैग को निष्क्रिय
अगर आप ई-वॉलेट जैसे पेटीएम या फोनपे के जरिए फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसमें मैनेज फास्टैग का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर जाने के बाद यहां डीएक्टिवेट फास्टैग के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपसे कुछ आसान सवाल पूछे जाएंगे, उनका जवाब दें। और डिएक्टिवेट करने के पीछे की सही वजह को सेलेक्ट करें, उसके बाद आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा। अपने बैंक खाते से FASTag को निष्क्रिय करने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी।

 price

स्टिकर हटाने से खाता निष्क्रिय नहीं होता है
अगर आप सोच रहे हैं कि अगर आपने अपनी कार से स्टीकर हटा दिया तो आपका फास्टैग अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा, तो आप गलत सोच रहे हैं। अगर आप स्टीकर हटा देते हैं तो उसमें जमा सिक्योरिटी अमाउंट वापस नहीं पा सकेंगे। सुरक्षा राशि वापस पाने के लिए आपको अपना खाता निष्क्रिय करना होगा। इसके बाद यह राशि आपके ई-वॉलेट में वापस कर दी जाती है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।