ऑटो एक्सपो में आया दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, पार्क करने के लिए नहीं लगाना होगा स्टैंड....
दूसरे स्कूटर्स की तरह इसमें भी रिवर्सिंग बटन, लर्नर मोड और OTA (Over-The-Air) सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर मिलते हैं। ये दोनों स्कूटर 4जी और जीपीएस सपोर्ट करते हैं। Liger X Plus में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है।
Jan 13, 2023, 19:30 IST
|
भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में देश-विदेश की कई कंपनियां प्री-प्रोडक्शन मॉडल से लेकर प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक अपने वाहनों का प्रदर्शन कर रही हैं। यहां से साफ समझा जा सकता है कि आने वाले कुछ सालों में कंपनियां किन कारों और बाइक्स को बाजार में उतार सकती हैं। ऑटो एक्सपो खत्म होने के कुछ महीने बाद ये कंपनियां अपनी कुछ कारों और बाइक्स को लॉन्च भी करेंगी। ऐसे में कार-बाइक के दीवानों के लिए भी यह ऑटो एक्सपो आकर्षण का केंद्र बन गया है।Read Also:-Metro Rail : मेट्रो कार्ड में मिनिमम 50 रुपये बैलेंस होना जरूरी, नहीं तो NMRC मेट्रो में नहीं मिलेगी एंट्री
यहां ऑटो एक्सपो में कार-बाइक के कुछ ऐसे मॉडल भी देखने को मिल रहे हैं जो बिल्कुल अलग हैं। इनमें से सबसे अनोखी में से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Liger X और Liger X Plus ने सेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि उनका स्कूटर दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर है।
इस स्कूटर को पार्क करने के लिए आपको स्टैंड पर खड़े होने या ताकत लगाकर संतुलन बनाने की जरूरत नहीं होगी। लाइगर मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो में दुनिया का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग ई-स्कूटर पेश किया है। लाइगर ने 2 ई-स्कूटर पेश किए हैं।
हालांकि इन ई-स्कूटरों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी का दावा है कि Liger X स्कूटर में रिमूवेबल या कहें डिटैचेबल बैटरी पैक मिलेगा। इसे चार्ज करने में 3 घंटे से भी कम समय लगेगा। हालांकि, Liger X+ में नॉन-डिटैचेबल बैटरी दी गई है और इसे चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगेगा।
दूसरे स्कूटर्स की तरह इसमें भी रिवर्सिंग बटन, लर्नर मोड और OTA (ओवर-द-एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर मिलते हैं। ये दोनों स्कूटर 4जी और जीपीएस सपोर्ट करते हैं। Liger X Plus में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है।
कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर को इस साल दिवाली तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इनकी संभावित कीमत की बात करें तो कंपनी इन्हें 90,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
इस स्कूटर का Liger X मॉडल 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज का दावा करता है, जबकि इसका Liger X Plus मॉडल 100 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है।