Metro Rail : मेट्रो कार्ड में मिनिमम 50 रुपये बैलेंस होना जरूरी, नहीं तो NMRC मेट्रो में नहीं मिलेगी एंट्री

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने स्मार्ट कार्ड के टैरिफ में बढ़ोतरी की है। इसके मुताबिक अब से मेट्रो कार्ड में 50 रुपए मिनिमम बैलेंस होना अनिवार्य है, जबकि पहले यह मिनिमम बैलेंस 10 रुपए हुआ करता था।
 | 
noida
दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एनएमआरसी (NMRC) यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने स्मार्ट कार्ड के टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है।  दरअसल, अब से कार्ड में मिनिमम बैलेंस 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। इससे कम बैलेंस होने पर मेट्रो में एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि, यह नया नियम 16 जनवरी से लागू होगा। एनएमआरसी (NMRC) की निदेशक रितु माहेश्वरी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। चूंकि, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों के अंदर भीड़भाड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है।Read Also:-गंगा विलास न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा का उद्घाटन, पढ़ें कार्यक्रम की बड़ी बातें

 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को एक्वा लाइन के स्मार्ट कार्ड पर मिनिमम बैलेंस 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। जहां परिचालन संबंधी दिक्कतों और यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए यह बदलाव लागू किया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश पाने के लिए मेट्रो कार्ड में जरूरी न्यूनतम राशि को लेकर यह नियम 16 जनवरी से लागू हो रहा है।

 

स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर अनाउंसमेंट नियमित होगा
वहीं, एनएमआरसी (NMRC) के महाप्रबंधक पंकज अग्रवाल का कहना है कि कई बार यात्रियों के कार्ड में बैलेंस कम हो जाता है और उन्हें स्टेशन से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

 

ऐसे में मेट्रो के कर्मचारी मैन्युअली किराया वसूल कर प्रक्रिया को सुगम बनाते हैं। इस कदम का उद्देश्य ऐसे मुद्दों को ठीक करना है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से इसे लागू किया जाएगा। यात्रियों को इस बारे में सूचित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणा भी की जाएगी।

 

एक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर 51 को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है
वहीं, एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर 51 को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है। एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं। इसमें अंतिम स्टेशन ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन है। गौरतलब है कि एनएमआरसी (NMRC) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो नेटवर्क की योजना, प्रबंधन और निर्माण की देखरेख करती है।

 

ऐसे में यह कंपनी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच और सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच नई लाइन बनाकर नोएडा मेट्रो और ग्रेटर नोएडा मेट्रो की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।