Honda Activa Price hiked : कंपनी ने मार्च में बेचे 3 लाख 21 हजार स्कूटर, अब एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 के बढ़ा दिए दाम, देखें

कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी को भारतीय बाजार में 6 रंगों में बेच रही है। 
 | 
activa
Honda Activa Price hiked : देश का सबसे प्रसिद्ध् स्कूटर होंडा एक्टिवा हमेशा डिमांड में रहता है। कंपनी ने अब इसके दामों में भी इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6जी के रेट बढ़ाए हैं। वहीं, मार्च माह में कंपनी ने तीन लाख से ज्यादा एक्टिवा की बिक्री की है।

 

इतने बढ़ाए रेट 

जानकारी के अनुसार कंपनी होंडा एक्टिवा को कई वेरियंट में बेच रही है। अब कंपनी ने दोनों स्कूटर की कीमतों में 500 रुपये से 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसके चलते अब दोनों मॉडल के रेटों में अतंर देखा जा सकता है। कीमत बढ़ने के बाद  Activa 125 74,989 रुपये और और Activa 6G 71,432 रुपये का हो गया है। बताया जा रहा है कि अन्य मॉडल में किसी तरह का बदलाव नहीं हैं। also read : Suzuki V-Strom SX 250cc Launch: दमदार फीचर्स वाली सुजुकी स्पोर्ट्स टूरर सेगमेंट ने की भारत में एंट्री, जाने शानदार फीचर्स और कीमत
honda
Honda Activa

Honda Activa scooter New Price list

  1. एक्टिवा 6जी डीलक्स (Activa 6G Deluxe) -  73,177 रुपये
  2. एक्टिवा 125 ड्रम (Activa 125 Drum) - 74,898 रुपये
  3. एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय (Activa 125 Drum Alloy) -  78,657 रुपये
  4. एक्टिवा 125 डिस्क (Activa 125 Disc) -  82,162 रुपये
  5. एक्टिवा 125 लिमिटेड एडिशन ड्रम (Activa 125 Limited Edition Drum) - 79,657 रुपये
  6. एक्टिवा 125 लिमिटेड एडिशन डिस्क (Activa 125 Limited Edition Disc) -  83,162 रुपये
honda
Honda Activa

ये है होंडा एक्टिवा का इंजन

कंपनी के अनुसार होंडा एक्टिवा 125 (Activa 125) में 124cc एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। जिसमें 8.18 बीएचपी की पॉवर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, होंडा एक्टिवा 6जी (Activa 6G) में कंपनी 109cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दे रही है। कंपनी दावा करती है कि कई बदलावों के चलते इस स्कूटर की बहतरीन माइलेज  है। read : अब पुराने वाहनों का एटीएस के जरिए ही होगा फिटनेस टेस्ट, दलालों के चंगुल से मिलेगा छुटकारा, वाहन फिट हो पर ही मिलेगा Fitness Certificate
honda activa
Honda Activa

साइलेंट एसीजी स्टार्टर

कंपनी का कहना है कि एक्टिवा में पहली बार नार्मल स्टार्टर के जगह साइलेंट एसीजी स्टार्टर का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी दी गई जिससे ईंधन की बचत भी हो रही है। वहीं, इसकी आवाज भी बहुत कम रह जाती है। यह सभी खूबियां मिलकर स्कूटर को और भी ज्यादा कुशल बनाती हैं।
कंपनी ने Honda Activa 6G के बढ़ाए दाम ! अब इतनी हो गई है कीमत
Honda Activa

रंग और वारंटी देखें

जानकारी के अनुसार कंपनी होंडा एक्टिवा पर 6 साल की वारंटी दे रही है। आपको पता होगा कि कंपनी ने एक्टिवा के एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन मॉडल को पेश किया गया। कंपनी होंडा एक्टिवा में 6 रंग दे रही है। वहीं, एक्टिवा 125 को 5 रंगों में यह स्कूटर बेचा जा रहा है। दूसरी ओर लिमिटेड एडिशन में केवल 2 रंगों के विकल्प दिए जा रहे हैं। 
Honda Activa
Honda Activa

मार्च में बेचे 3 लख से ज्यादा स्कूटर

जानकारी के अनुसार होंडा एक्टिवा काफी समय से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने मार्च 2022 में ही घरेलू बाजार में 3,09,549 यूनिट्स और 11,794 यूनिट्स का भारत से निर्यात किया है। कंपनी ने कुल 3,21,343 यूनिट्स की बिक्री की है।

priyanka 1

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।