UP में अब खेला होबे, TMC उतरेगी चुनावी मैदान में; गांधी परिवार के खास से है आस

त्रिपुरा, असम और गोवा के बाद टीएमसी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश में टीएमसी और सपा के गठबंधन की भी संभावना है।

 | 
TMC
UP Assembly Eletion: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित ममता बनर्जी अब बंगाल से बाहर भी अपने राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) लिए अवसरों की तलाश कर रही हैं। इसी कड़ी में त्रिपुरा, असम और गोवा के बाद टीएमसी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि कांग्रेस के बड़े चहरे और गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले ललितेश पति त्रिपाठी जल्द ही टीमएसी में शामिल होने वाले हैं। उन्हें यूपी में टीएमसी का चेहरा बनाया जाएगा इसके साथ ही उत्तरप्रदेश में टीएमसी और सपा के गठबंधन की भी संभावना है।

 

whatsapp gif

खबर यह भी है कि जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ललितेश पति त्रिपाठी की टीएमसी में एंट्री में अहम भूमिका निभाई है। ममता बनर्जी उत्तरप्रदेश में ललितेश को बड़ी जिम्मेदारी देने का प्लान बना रही है, अब सवाल यह है कि ललितेश ममता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं। Read Also : प्रसपा-सपा का नहीं होगा गठबंधन! शिवपाल बोले- अखिलेश हमसे माफी मांगे; रथयात्रा में शामिल कांग्रेस नेता ने भी साधा निशाना

 

ललितेश की ममता बनर्जी से हो गई मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 20 अक्टूबर को ललितेश टीएमसी में शामिल होंगे। उनकी दो बार ममता बनर्जी से मुलाकात हो चुकी है। एक मुलाकात कांग्रेस छोड़ने से पहले जबकि दूसरी मुलाकात हाल ही में हुई है। हालांकि कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके सपाा में शामिल होने की चर्चा थी, ललितेश के समर्थक भी यही चाहते हैं कि वे समाजवादी पार्टी से जुड़े, लेकिन वहां उन्हें बड़ी जगह मिलती नजर नहीं आ रही। हालांकि ललितेश ने कहा था कि वे अपने भविष्य का फैसला अपने समर्थकों से चर्चा करने के बाद ही लेंगे।

 

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

 

ललितेशपति त्रिपाठी का गांधी-नेहरू परिवार से चार पीढ़यों से नाता रहा है। ललितेश उत्तप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलापथि त्रिपाठी के प्रपौत्र हैं। वे मिर्जापुर के मड़िहान विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर वह विधायक रह चुके हैं और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे। ललितेश यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे। 

 

मेरठ में मोबाइल, टीवी, फ्रिज को किस्तों पर खरीदने के लिए संपर्क करें : अवंतिका इलेक्ट्रॉनिक्स : 9012696979

 

टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में जुटीं ममता

बंगाल चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी टीएमसी काे राष्ट्रीय पार्टी बनाने में जुटी हैं। ममता चाहती है कि टीएम देश में कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरे। एक समय में ममता ने कांग्रेस से अलग होकर ही तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। ममता ललितेश को बड़ी जिम्मेदारी देकर यूपी में संगठन को खड़ा करने की तैयारी कर रही हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।