प्रसपा-सपा का नहीं होगा गठबंधन! शिवपाल बोले- अखिलेश हमसे माफी मांगे; रथयात्रा में शामिल कांग्रेस नेता ने भी साधा निशाना

रथ के साथ 300 गाड़ियों का काफिला भी था। माना जा रहा है कि इस रथयात्रा के जरिये शिवपाल ने शक्ति प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के सेकुलर लोग एक हो जाओ।

 | 
rath yatra

whatsapp gif

Shivpal Singh Ka Chunavi Shankhnaad: कई कोशिशों के बाद भी गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर आखिर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने प्रगतीशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party- PSP) की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के साथ चुनावी शंखनाद कर दिया। उन्होंने 28 सितंबर को ऐलान किया था कि वे सपा को 11 अक्टूबर तक का वक्त दे रहे हैं, यदि उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो प्रसपा अकेले अपनी चुनावी तैयारी में जुट जाएगी और सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। डेडलाइन खत्म होने के बाद भी अखिलेश की तरफ से समझौते को लेकर कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद मंगलवार को मथुरा के वृन्दावन से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू कर दी है।

 

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

 

शिवपाल ने कहा मेरे ऊपर हमेशा नेताजी (मुलायम सिंह ) का आशीर्वाद रहा है और रहेगा। अखिलेश अपनी अलग विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें आशीर्वाद लेना है तो चाचा के पास आना होगा। अखिलेश हमसे माफी मांगे तो हम उन्हें जरूर माफ करेंगे। सामाजिक परिवर्तन रथ पर सवार शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि वे भाजपा की सरकार को प्रदेश की सत्ता से उखड़कर फेंकने के लिए तैयार हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर (Banke Bihari Mandir) में पूजा अर्चना के बाद शिवपाल सामाजिक परिवर्तन रथ पर सवार हुए। इस यात्रा में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए प्रसपा नेता शामिल हुए। रथ के साथ 300 गाड़ियों का काफिला भी था। माना जा रहा है कि इस रथयात्रा के जरिये शिवपाल ने शक्ति प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के सेकुलर लोग एक हो जाओ। अगर हम लोग एक हो गए तो सत्ता का परिवर्तन कर लेंगे। हम भाजपा के खिलाफ ही हैं, सत्ता परिवर्तन चाह रहे हैं।  

 

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन भी सवार हुए प्रसपा के रथ पर

शिपवाल के साथ उनके इस रथ पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन भी सवार हुए। प्रमोद के शिवपाल के साथ एक ही मंच पर नजर आने से प्रसपा और कांग्रेस के गठबंधन की खबरों को हवा मिल गई है। प्रमोद ने शिवपाल के सामने ही सपा नेता अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश तो जमीन पर दिखाई ही नहीं देते। सिर्फ प्रियंका और शिवपाल यादव ही जमीनी नेता हैं। अखिलेश यादव से जो उम्मीद थी उस पर वह खरे नहीं उतरे हैं। हालांकि प्रमोद कृष्णन का कहना है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव से उनके निकटतम संबंध है, इसीलिए वे उन्हें शुभकामनाएं देने आए हैं। वहीं, शिवपाल ने कहा कि प्रमोद कृष्णन से हमारे अच्छे संबंध हैं। वो अभी कांग्रेस में हैं, उन्होंने दूसरी पार्टी में होते हुए भी हमें आशीर्वाद दिया है। Read ALso : यूपी चुनाव: मेरठ की 7 सीटों से टिकट के लिए कांग्रेस से 60 से ज्यादा दावेदार, सबसे ज्यादा आवेदन दक्षिण सीट से

 

हमने नेताजी के साथ पार्टी को बुलंदी पर पहुंचाया

जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि पूउत्तरप्रदेश समेत पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में गुंडों का और माफियाओं का राज है, किसानों पर अत्याचार हो रहा है। 10 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं, सरकार को उनकी चिंता नहीं है। सरकार में बैठे लोग ही किसानों को सरेआम मार रहे हैं। न मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा किया और न ही योगी सरकार ने। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, देश की विकास दर लगातार गिर रही है। देश को और प्रदेश को बचाने के लिए इस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है। इसीलिए हमने जनता के बीच जाने के लिए यह सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकली है। उन्होने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों को एक होना होगा। उन्होंने कहा कि हमने नेताजी के साथ चलकर समाजवादी पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाया, लेकिन अब पार्टी को कहां पहुंचा दिया। 

 

 

यह धर्मयुद्ध है

शिवपाल ने कहा कि जो वायदा खिलाफी करने वाली सरकार सत्ता में रहने लायक ही नहीं है। हमने बिना पैसे के नौकरी दी थी। अब अगर हमारी सरकार आई तो हम ऐसा कानून बनाएंगे जिससे हर परिवार से एक बेटा एक बेटी को नौकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि निजीकरण नहीं होगा। शिवपाल ने कहा कि यह धर्मयुद्ध है और धर्मयुदध में कृष्ण जैसे सारथी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नौजवानों हमारे सारथी बन जाओ। उत्तरप्रदेश की सरकार अधर्म के रास्ते पर चल रही है, इसी अधर्म पर चल रही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमने यह रथयात्रा शुरू की है।

 

प्रमोद कृष्णन बोले- राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र

वहीं शिवपाल के रथ पर सवार कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए।  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अमित शाह के अधीन ही काम करते हैं। आशीष मिश्रा सिर्फ मोहरा हैं। कांग्रेस और प्रसपा के साथ आने के सवाल पर प्रमोद ने कहा कि आम जनता या किसानो के लिए जिन नेताओं की जिम्मेदारी है वे कहीं नजर नहीं आ रहे। अगर कोई संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है तो वे शिवपाल यादव और प्रियंका गांधी ही हैं। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है गठबंधन होगा या नहीं यह भविष्य तय करेगा। समान विचारधारा के लोग एक साथ आ कर प्रदेश को इस अधार्मिक, अनैतिक, असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक, तानाशाह सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकेंगे। बता दें कि मथुरा के वृंदावन से शुरू हुई प्रसपा की यह रथयात्रा रथयात्रा आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन होकर रायबरेली जाएगी और इसका समापन 27 नवंबर को होगा।

 

20 रुपये रोजाना में दीजिए अपने व्यापार का विज्ञापन, कीजिए डिजिटल प्रचार : कॉल करें : 9200009144/9557978051

 

शिवपाल के बेटे आदित्य ने गठबंधन को लेकर यह कहा था

उधर सपा से गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव किसी भी पार्टी, किसी भी शर्तों के साथ गठबंधन पर फैसला ले सकते हैं। फिलहाल हम लोगों के लिए क्षेत्र में निकलने का समय है। यह आने वाला वक्त बताएगा कि समाजवादी पार्टी के साथ गंठबधन को लेकर क्या समीकरण बनते हैं। गठबंधन की पहल पर अखिलेश की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के सवाल पर आदित्य ने कहा कि ये उनका निर्णय है। हमारी प्राथमिकता यह है कि सत्ता परिवर्तन हो। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी है, कानून व्यवस्था ठप है, महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि की जनता को छला गया है। आज के प्रदेश में एक गाड़ी से किसानों को कुचला जाता है और एफआईआर के बाद भी पुलिस मुजरिम को पकड़ नहीं पाती है। इसीलिए सत्ता परिवर्तन बेहद जरूरी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।