मेरठ : पसवाड़ा गांव में किठौर विधायक का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखा लगे Go Back और जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे

ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में भाजपाइयों के लिए जगह नहीं है, यह किसानों का गांव है। ग्रमीणों का आक्रोश बढ़ता देखकर विधायक गाड़ी से ही नहीं उतरे

 | 
BJP
पहले ही कृषि कानूनों के कारण भाजपा के जनप्रतिनिधियों से पश्चिम उत्तरप्रदेश में किसान नाराज चल रहे थे, अब लखीमपुर खीरी कांड के बाद यह नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि ग्रमीणों को भाजपा नेता एक पल भी बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को मेरठ में किठौर विधानसभा सीट से विधायक सत्यवीर त्यागी के साथ भी हुआ। त्यागी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पसवाड़ा गांव पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी ने गांव में प्रवेश किया ग्रामीणों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और फिर उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ लगा दी। मजबूरन विधायक को उल्टा वापस लौटना पड़ा।

 

 

मामला मेरठ की किठौर विधानसभा क्षेत्र के पसवाड़ा गांव का है। यह जाट बाहुल्य गांव है। बताया जा रहा है कि गांव में रविवार को दौड़ का आयोजन था और किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। रविवार को जब सत्यवीर त्यागी अपने 5 गाड़ियों के काफिले के संग गांव में एंटर हुए तो ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीण भाजपा मुर्दाबाद, इस चुनाव में सबक सिखाएंगे और जयंत चौधरी जिंदाबाद, भाजपा नेता गो बैक-गो बैक के नारे लगाते हुए उन्हें काले झड़े दिखाने लगे, जब काफिला आगे बढ़ा तो ग्रामीण भी उसके पीछे-पीछे नारेबाजी करते हुए दौड़ लिए। Read Also : UP Assembly election : प्रियंका गांधी बोलीं- यह देश भाजपा की जागीर नहीं, अखिलेश बोले सरकार को उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी
 
ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में भाजपाइयों के लिए जगह नहीं है, यह किसानों का गांव है। ग्रमीणों का आक्रोश बढ़ता देखकर विधायक गाड़ी से ही नहीं उतरे और बिना कार्यक्रम में शामिल हुए ही वहां से निकल गए। उधर इस हंगामे के बाद किठौर विधायक का कहना है कि पसवाड़ा में भाजपा के एक कार्यकर्ता का कार्यक्रम था, मैं भी उसमें शामिल होने के लिए गया था। यहां कुछ युवकों ने मेरे व अन्य भाजपा नेताओं के साथ अभद्रता की है गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।