T20 World Cup : भारत के जीतते ही पाकिस्तान में लोगो ने शैंपेन और डांस के साथ मनाया जश्न, पाकिस्तानियों ने कहा- 'I love you India'-देखें वीडियो

T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच टीम इंडिया के जीतने के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। पाकिस्तान के कुछ लोगों को जहां भारत के नाम से चिढ़ है, वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने 'I love you India' का नारा बुलंद किया है।
 
 
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच टीम इंडिया के जीतने के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान के कुछ लोग जहां भारत के नाम से चिढ़ रहे हैं, वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने 'आई लव यू इंडिया' का नारा लगाया है. पाकिस्तान के युवाओं ने कहा कि 'भारत ने सेमीफाइनल में गोरों को उनकी नानी याद दिला दी और 2014 और 2022 का बदला ले लिया, जबकि फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज कर दिया। READ ALSO:-UP सरकार का बड़ा फैसला,18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नाबालिगों के ड्राइविंग करने पर भी लगेगी रोक

 

'सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते ही यह वीडियो वायरल हो गया है, भारत के लोग भी इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, भारत टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है। इस जीत के बाद पाकिस्तान से जश्न का एक वीडियो सामने आया जिसमें पाकिस्तान की मशहूर यूट्यूबर शैला खान भी नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी शैंपेन की बोतलों के साथ जश्न मना रहे हैं। पाकिस्तान के युवा वीडियो में नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं कि 'हमारा कप्तान कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो।'

  <a href=https://youtube.com/embed/DpGHXkri280?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/DpGHXkri280/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस दौरान पाकिस्तानियों ने जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की है। पाकिस्तानियों ने कहा कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। मैच काफी रोमांचक था, एक पल के लिए ऐसा लगा कि भारत यह मैच हार जाएगा, लेकिन भारतीय टीम ने हारा हुआ मैच जीत लिया। इसकी चर्चा भी पूरी दुनिया में हो रही है।

  <a href=https://youtube.com/embed/BoLsWu3ae6U?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/BoLsWu3ae6U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी लोगों की प्रतिक्रियाओं के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तानी टीम पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। रियल एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूबर ने पूछा तो एक युवक ने यहां तक ​​कह दिया कि पाकिस्तानी टीम को भी भारत जैसा बन जाना चाहिए।

 

कुछ लोगों ने भारत को दुश्मन बताकर बधाई देने से मना कर दिया, वहीं कुछ पाकिस्तानी भारत का समर्थन करते नजर आए और कहा, जो प्रयास करेगा, वही जीतेगा। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ नहीं होना चाहिए, यह क्रिकेट है, लेकिन पाकिस्तानियों की दिली इच्छा साउथ अफ्रीका को जिताने की थी। एक युवक ने कहा कि दुश्मनी एक जगह होती है, अगर भारत ने अच्छा किया तो वह जीत गया।

 

अगर पाकिस्तान भी वैसा खेले जैसा भारत ने खेला है, तो खुदा कसम हमारी जान भी पाकिस्तान पर कुर्बान हो जाएगी। उसे बीच में टोकते हुए अब्दुल नाम के युवक ने कहा, बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी कर मैच जिताया। भारत ने प्रयास किया, इसलिए भारत को जीत मिली।