अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने कहा- देश में विदेशी मुद्रा का भंडार खत्म, अब महंगाई बढ़ेगी
पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तख्तापलट होने से सब कुछ गड़बड़ा गया है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ अफगानिस्तान के गवर्नर ने कहा है कि देश में विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो गया है। जिससे अब महंगाई बढ़ेगी और इसका सीधा असर गरीबों पर पड़ेगा।
Aug 19, 2021, 19:18 IST
अफगानिस्तान में तालिबान के राज से सब कुछ गड़बड़ा गया है। अब अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा है कि देश का करीब 9 अरब डॉलर का आरक्षित मुद्रा भंडार विदेशों में है। उन्होंने कहा कि देश में नकदी के तौर पर कोई विदेशी मुद्रा उपलब्ध नहीं है। अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख अजमल अहमदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि देश की करीब 9 अरब डॉलर की राशि में से 7 अरब डॉलर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बांड, संपत्तियों और सोने में जमा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान के पास अमेरिकी मुद्रा का भंडार शून्य है। उन्होंने कहा कि तालिबान द्वारा देश पर कब्जे के बीच देश को नकदी का भंडार नहीं मिल पाया है।
उन्होंने लिखा है कि नकदी की अगली खेप नहीं आ पाई। गवर्नर ने कहा है कि अमेरिकी डालर की कमी से अफगानिस्तान की मुद्रा का मूल्य गिरेगा और महंगाई बढ़ेगी। इसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ेगा। read also : परिवार के साथ अबू धाबी में हैं अफगानिस्तान का भगोड़ा राष्ट्रपति अशरफ गनी, यूएई ने दी जानकारी।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान से अफगानिस्तान की पिछली सरकार के कर्मियों को क्षमादान देने, महिलाओं के लिए समावेशी रूख प्रदर्शित करने एवं लड़कियों को स्कूलों में बने रहने देने के संकल्प समेत अपने वादों को पूरा करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविल्ले ने मंगलवार को कहा, ”तालिबान ने कई ऐसे बयान दिए हैं जो जमीनी स्तर पर आश्वस्तकारी हैं। लेकिन उनकी करनी उनकी कथनी से अधिक बयां करती हैं।”
- अफगानिस्तान से क्या-क्या सामान आता है भारत, हम वहां क्या भेजते हैं, देखें पूरी लिस्ट
- मौलवी हिब्तुल्लाह अखुंदजादा अमीर अल मोमिनीन घोषित, तालिबान ने बताया कैसा होगा अफगानिस्तान में उसका शासन
- तालिबान के सख्त पहरे के बीच इस तरह भारतीयों को निकाला, 20 मिनट के ऑपरेशन में 3 घंटे लगे, पढ़ें पूरी स्टोरी ।
- काबुल से 120 अधिकारियों को लेकर आ रहा C17 विमान, गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिकों के लिए ई-आपातकालीन वीजा जारी किए।
- VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग ।
- Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या ।
- Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है।