अफगानिस्तान : लड़ाकों ने DW के पत्रकार के घर पर किया हमला, एक की मौत, 1 घायल

अफगानिस्तान में तालिबानियों का आतंक जारी है। वह विदेशी मीडिया के लिए काम करने वाले पत्रकारों, दूसरे देशों के दूतावासों को निशाना बना रहे हैं। तालिबानियों ने डीडब्ल्यू के पत्रकार के घर हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, लड़ाके भारतीय दूतावास से वाहन उठाके ले गए। 
 
अफगानिस्तान में तालिबान ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। अफगान के लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। अब जानकारी मिली है कि तालिबान के लड़ाकों ने जर्मन ब्राडकास्टर DW के पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरे को गोली मार दी। बताया जा रहा हे कि तालिबान के लड़ाके डीडब्ल्यू के लिए काम करने वाले पत्रकारों के घरों की तलाशी ले रहे हैं। इस दौरान लड़ाके एक पत्रकार के घर में घुसकर तलाशी ले रहे थे। वहां उन्होंने गोलीबारी की। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भागने में कामयाब 

 

DW के महानिदेशक पीटर लिम्बर्ग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जर्मन सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। लिम्बर्ग ने कहा, "तालिबान की तरफ से हमारे एक संपादक के एक करीबी रिश्तेदार की हत्या अकल्पनीय रूप से दुखद है। तालिबान काबुल और अन्य प्रांतों में पत्रकारों को खोज रहा है।’’ जिसमें उसने डीडब्ल्यू के लिए काम करने वाले तीन पत्रकारों के घरों में तलाशी की इससे पहले एक निजी टेलीविजन स्टेशन के नेमातुल्ला हेमत का तालिबान ने अपहरण कर लिया था। वहीं, एक निजी रेडियो स्टेशन के प्रमुख तूफान उमर को तालिबान लड़ाकों ने गोली मार दी थी।  read also : परिवार के साथ अबू धाबी में हैं अफगानिस्तान का भगोड़ा राष्ट्रपति अशरफ गनी, यूएई ने दी जानकारी। 

 

जानकारी हो कि एक महीने पहले तालिबान ने भारतीय फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी की कंधार में हत्या कर दी थी। तालिबान ने इस मामले में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि दानिश की मौत कैसे हुई, उसे कहां से गोली लगी। वह उनकी गोली से नहीं मरा, इस लिए वह इस घटना पर माफी नहीं मांगेंगे। अफगानिस्तान से क्या-क्या सामान आता है भारत, हम वहां क्या भेजते हैं, देखें पूरी लिस्ट 
 

 

बंद पड़े भारतीय दूतावास से कागजात व वाहन उठा ले गए लड़ाके

 

तालिबानी आतंकी बंद पड़े भारतीय दूतावास में जबरन घुस वहां पर अपनी मनमानी कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि तालिबान के लड़ाके बुधवार को कंधार और हेरात में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास भी पहुंचे थे और तलाशी ली। इसके बाद वह वहां से कुछ जरूरी कागजात व दूतावास के पार्किंग में खड़ीं कारों को उठाकर ले गए।  पढ़ें - अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने कहा- देश में विदेशी मुद्रा का भंडार खत्म, अब महंगाई बढ़ेगी