‘ये तो हद दर्जे का सनकीपन है या वेवकूफी’, आग उगलते ज्वालामुखी के पास जाकर Selfie लेने लगे ये लोग, देखें दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला ये Video 

 सेल्फी लेने का सनकीपन दिखाते, इस वीडियो को वायरलहोग (Viralhog) नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ ज्यादा ही करीब नहीं पहुँच गए है।'
 
सोशल मीडिया की 'दुनिया' में शोहरत पाने के लिए लोग क्या नहीं करते। कुछ लोग अजीबोगरीब वीडियो बनाते और शेयर करते रहते हैं तो कुछ लोग लाइक और व्यूज पाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते। अब जरा देखिए ये वीडियो जो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग ज्वालामुखी के काफी करीब जाकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग चीख पड़े, वहीं ज्यादातर नेटिज़न्स ने इसे पागलपन करार दिया है।Read Also:-मेरठ : हैवान बना पति अपनी ही पत्नी के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारपीट की, फंदा डालकर गला दबाया और मरा समझकर भाग गया

 

आपको बता दें कि ज्वालामुखी के उबलते हुए लावा का तापमान करीब 1000 डिग्री सेल्सियस होता है। अब जरा सोचिए अगर धधकता लावा किसी पर गिर जाए तो क्या होगा। वहीं, इसके किनारों का तापमान 500 डिग्री के आसपास होता है। अब ऐसे में अगर कोई यहां सेल्फी लेने आए तो आप क्या कहेंगे? फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और कुछ लोग ज्वालामुखी के बेहद करीब सेल्फी ले रहे हैं। वीडियो में धधकते लावा को आसमान की ऊंचाई पर पटाखों की तरह फैलते देखा जा सकता है। यकीन मानिए ये वीडियो दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला है। 

 

वीडियो में देखें ज्वालामुखी के पास सेल्फी लेने पहुंचे लोग
सेल्फी का क्रेज दिखाते हुए इस वीडियो को वायरलहोग नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ ज्यादा ही करीब पहुँच गए।' कुछ घंटे पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं। इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स दंग रह गए।

 

एक यूजर ने लिखा है, 'पृथ्वी पर इंसान जैसा बेवकूफ और कोई नहीं है।' और दूसरा कहता है, 'यह मूर्खता इंतहा है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर, इस वीडियो ने नेटिज़न्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लोग सिर्फ लाइक पाने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं।