अजब गजब Viral Video : अचानक ही एक आदमी बन गया कार! भरी सड़क पर लगा दी दौड़, वीडियो देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे

जैसे जादूगर के जादू को हाथों की सफाई कहा जाता है, वैसे ही देश और दुनिया में बहुत से लोग हैं ऐसे हैं जो अपनी कला को बहुत ही सफाई से करते हैं और उनकी ये कला किसी जादू से कम नहीं लगती है। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है जिसमें वो शख्स सेकंडों में कार बन जाता है।
 
हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में आपने कई ऐसे सीन देखे होंगे जब हीरो को असीमित शक्तियां होने का अहसास कराया जाता है। कई फिल्मों में हीरो अपने असली अवतार को दूसरे अवतार में बदल लेता है। दूसरा, आपने मैजिक शो में देखा होगा, जब इंसान को हाथी घोडा बनाया जाता है, तो हाथी को कबूतर या तोता बना दिया जाता है। लेकिन क्या आपने वास्तव में ऐसा कुछ देखा है जब कोई व्यक्ति देखते ही देखते कार बन जाता है? इतना ही नहीं, कार की तरह दौड़ना भी शुरू कर देता है। बताई जा रही बात को लेकर आपको थोड़ा कम विश्वास ही होगा,  लेकिन जब आप आगे इसका वीडियो देखेंगे तो आप की सब कुछ समझ में आ जाएगा। 

 Read Also:-हाई स्पीड रैपिड रेल के बाद गाजियाबाद की जनता को मिलेगी एक और सौगात, रोपवे (Ropeway) प्रोजेक्टको मिली हरी झंडी, जानिए रूट के बारे में

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स लोगों की नजरों के सामने ही कार बन जाता है। ट्विटर अकाउंट @TheFigen पर अक्सर कमाल और हैरान करने वाले वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो भी इसी अकाउंट का है। 

 

इस पेज पर शेयर किया गया वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हालांकि, जैसे जादू दिखाने वाले लोग कहते हैं कि यह जादू नहीं बल्कि हाथ की सफाई है, वैसे ही कार में बदलने वाले व्यक्ति में कोई अदृश्य शक्ति नहीं होती है, बल्कि उसकी प्रतिभा होती है। वीडियो में दिख रहे शख्स की तकनीक को समझ और देख कर आप भी वाह कहने को मजबूर हो जाएंगे।

 

वायरल वीडियो में शख्स ने पीठ पर प्लास्टिक का सेटअप पहना हुआ है और हाथों में टायर लगा रखा है. उनके शरीर के बाकी हिस्सों को इस तरह से रंगा गया है कि जब वह अपनी पोजीशन पर आते हैं तो कार समझ में आती है।

 

अचानक वह व्यक्ति जमीन पर झुक जाता है और खुद को कार में बदल लेता है। यह कार बच्चों के लिए एक छोटी खिलौना कार की तरह दिखती है।

 

इस वीडियो को अब तक 4.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे 16 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं।  कोई कह रहा है कि उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा तो कोई इसे काला जादू कह रहा है। वहीं कई लोग इसे फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स से भी कमाल का आविष्कार (Wonderful Invention) बता रहे हैं।