हाई स्पीड रैपिड रेल के बाद गाजियाबाद की जनता को मिलेगी एक और सौगात, रोपवे (Ropeway) प्रोजेक्टको मिली हरी झंडी, जानिए रूट के बारे में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रैपिड रेल का काम जोरों पर चल रहा है, जहां सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जल्द ही जनपद के लोगों को नया तोहफा देने की भी तैयारी है। 
 | 
ROPWAY
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रैपिड रेल का काम जोरों पर चल रहा है, जहां सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जल्द ही जिले के लोगों को नए तोहफे देने की भी तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली से मोहननगर मार्ग पर रोपवे सुविधा को लेकर हरी झंडी दे दी गई है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसके बाद चार सदस्यों की कमेटी बनाई गई. अब इस कमेटी ने रोपवे प्रोजेक्ट पर अपनी मुहर लगा दी है। एनएचएआई परियोजना का चयन करेगा।Read Also:-मेरठ : पालतू कुत्ते और बिल्ली को मिलेगा पहचान पत्र, जानिए किस तरह बनेगा ये कार्ड

 

एनएचएआई (NHAI) की स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) कंपनी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) ने रोपवे प्रोजेक्ट के संबंध में जीडीए से रिपोर्ट मांगी है। एनएचएलएमएल (NHLML) ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है, यात्रियों की संख्या से लेकर निर्माण की संभावनाओं का विश्लेषण किया गया है। अब डीएम द्वारा गठित कमेटी को रूट की मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा।

 garauv

वैशाली से मोहननगर तक ही नहीं बल्कि कई अन्य रूटों पर भी रोपवे रूट बनाया जाना है। लेकिन फिलहाल कमेटी वैशाली से मोहननगर तक का सबसे आसान और परेशानी से मुक्त रास्ता तलाश रही है। इसलिए सबसे पहले यहां काम शुरू होगा। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि रोपवे मार्ग के निर्माण में मेट्रो निर्माण की तुलना में कम से कम चार गुना कम खर्च आएगा, हालांकि कुछ सोसाइटीज इस रोपवे का विरोध भी कर रही हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।