Plane Crash in Russia : रूस में 23 पैराशूट डाइवर्स को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, 16 की मौत, 7 बचाए गए 

Plane Crash in Russia : मौके पर राहत बचाव टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि हादसा तातारस्तान क्षेत्र (Tatarstan region) के मेनजेलिंस्क (Menzelinsk)  में हुआ है। 
 
रूस(Russia) में रविवार को 23 यात्रियों को लेकर जा रहा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash in Russia) हो गया। जिसमें 16 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है वहीं, 7 घायल है। मौके पर राहत बचाव टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि हादसा तातारस्तान क्षेत्र (Tatarstan region) के मेनजेलिंस्क (Menzelinsk)  में हुआ है। 

 

रू के आपात मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पैराशूट डाइवर्स को लेकर जा रहा L-410 टर्बोटेल जहाज दुघर्टनाग्रस्त हो गया। जिसमें अभी तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना सुबह 9 बजकर 11 मिनट की बताई जा रही है। सूचना के मुताबिक हवाई जहाज में सवार 7 पैराशूट डाइवर्स को बचा लिया गया है। मौके पर अभी भी मलाबा हटाने का काम किया जा रहा है। विमान खाबरोवस्क के एक नेचर रिजर्व में गिरा है। यह भी पढ़ें - बड़ा हादसा: कांगो नदी में नाव पलटी, अब तक 51 शव निकाले गए, 69 या तो डूब गए या लापता हैं।

 

पुराना विमान बना हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह पुराना था। इसमें 23 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि एंटोनोव एएन 26 परिवहन विमान के अंडर में यह जहाज था। लोगों की माने तो रूस में सुरक्षा मानकों में काफी सुधार किया गया है। परंतु फिर भी दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। इस साल कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसा दुर्घटना का मुख्य कारण विमानों का पुराना होना सामने आता है।   Read Also : कच्छों और पजामों की कमी से जूझ रहा ये देश, ब्लैक में पांच गुना ज्यादा दामों में खरीद रहे लोग