Jio Recharge Plan: बार-बार रीचार्ज करने से हैं परेशान, तो ये Plans सिर्फ आपके लिए रहेंगे बेस्ट
jio लाया है One Year plans जिसमें मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा के साथ बहुत कुछ
Mar 15, 2022, 18:25 IST
Jio recharge plans : आप जियो यूजर हैं और आप भी बार-बार Recharge करने से हैं परेशान तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) आपके लिए लाया है One Year plans। जिसमें आपको Unlimited Calling, High Speed Data और Disney+Hotstar जैसे कुछ फ्री Subcriptions मिलेंगे। तो आइए जानते ऐसे ही कुछ Offers के बारे में।
Jio 3119 रीचार्ज प्लान
Jio 4199 रीचार्ज प्लान
इस प्लान में Unlimited Calling, 100SMS प्रतिदिन के साथ आपको Disney+Hotstar, JioTV व Jiocinema का 1 साल वाला फ्री Subcriptions मिल रहा है। इसमें आपको Daily 3 GB इंटरनेट मिलता है।
Jio 2999 रीचार्ज प्लान
इस प्लान में Unlimited Calling, 2.5 GB डाटा व 100SMS प्रतिदिन उसके साथ आपको JioTV व Jiocinema का 1 साल वाला फ्री Subcriptions मिल रहा है। यदि आप Jiomart से शॅापिग करते हैं तो 200 रुपए का Cashback मिलेगा।
क्या कुछ है खास
ये सभी Offers आपको पूरे 1 साल यानि 365 दिनों के लिए मिलता है। Daily कोटा Data खत्म होने के बाद आप 64 Kbps speed से उपयोग कर सकते हैं।