Airtel Recharge Plan: ये हैं वो दमदार रिचार्ज प्लांस, जिनमें मिलता है 1.5 जीबी डाटा के साथ Amazon Prime सब्सक्रिप्शन फ्री

Airtel दे रहा प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 sms के साथ कंपनी Amazon Prime का ट्रायल भी ऑफर करती है
 | 
airtel
Airtel Recharge Plan : कोरोना के बाद से आम लोगों में इंटरनेट की इस्तेमाल बढ़ गया है। अब बच्चों से लेकर यूथ तक सभी को इंटरनेट कि जरूरत है। हम कह सकते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ, ऑफिस के काम, खेल से लेकर मनोरंजन में इंटरनेट प्रयोग में लाया जा रहा है। आज हम कुछ ऐसे प्लान आपको बताएंगे जिसमें 1.5 GB internet के साथ Amazon जैसे ओटीटी प्लैटफ़ार्म (OTT Platform) का सब्सक्रिप्शन (amazon subscription free) फ्री मिलेगा।  Airtel

सबसे सस्ता 1.5 जीबी इंटरनेट वाला प्लान 

आप 1.5 जीबी डाटा के साथ अमेज़न (amazon) जैसे ओटीटी प्लैटफ़ार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री (amazon subscription free) चाहते हैं और आपको यह एक ही महीने के लिए चाहिए तो आप 299 से अपने फोन का Recharge करवाए। इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड Local & Std कॉलिंग फ्री रहेगा साथ 1.5 जीबी इंटरनेट प्रतिदिन मिलेगा।

airtel lon

आपको मूवी देखने के लिए अमेज़न मोबाइल एडिशन का फ्री ट्राइल (Amazon Mobile Edition Free Trial) मिलता है, गाने के लिये wynk music भी फ्री मिलेगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो shaw academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी मिलेगा। Read More.Ban On Paytm: पेटीएम यूजर्स के लिए बुरी खबर ! RBI ने लगाया बैन, जाने आपके पैसे का क्या होगा?

airtel

56 दिनों वाला प्लान 

कंपनी 479 रुपए में आपको 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 1.5 GB डाटा के साथ अमेज़न मोबाइल एडिशन का फ्री ट्राइल (Amazon Mobile Edition Free Trial)  दे रही है, गाने के लिये wynk music भी फ्री मिलेगा। shaw academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स व FASTag में 100 रुपए का cashback मिलता है।  also read : भारत में लॉन्च हुई 2022 Renault Kwid, पुराने मॉडल पर कंपनी दे रही 35 हजार की छूट, फटाफट चेक करें कीमत और बदलाव

Airtel के रोजाना 2 GB डाटा वाले Recharge Plan, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और amazon Prime

719 रुपये में मिलता है 84 दिनों का प्लान 

84 दिनों तक का अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 1.5 GB डाटा के साथ अमेज़न मोबाइल एडिशन का फ्री ट्राइल पाने के लिए आपको 719 रूपए में रीचार्ज कराना होगा। एक्स्ट्रा बेनीफिट में गाने के लिये wynk music भी फ्री मिलेगा, shaw academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स व FASTag में 100 रुपए का cashback मिलेगा। साथ ही Airtel Xstream का मोबाइल पैक भी फ्री मिलता।  also read : Tata Motors : देश में सबसे मजबूत कार बनाने वाली कंपनी की महंगी हुई Car, देखें कितनी बढ़ी कीमत
 
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।