दीपावली से पहले झटका :  LPG सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की भारी बढ़ोतरी, जाने आपके शहर की कीमत

 दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2002 रुपये हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG  Cylinder Price 1 November) स्थिर रखी गई हैं

 
 

LPG Price Hike: दीपावली से पहले आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। दरअसल तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 266 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी (19 KG  LPG Cylinder Price) की है। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2002 रुपये हो गई है। यह कीमतें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG  Cylinder Price 1 November) स्थिर रखी गई हैं, आज उनके दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया।

बता दें कि पिछले महीने 1 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder Price) में 46 रुपये की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1736 रुपये हो गई थी। वहीं बीती 6 अक्टूबर को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी 15 रुपये का इजाफा किया था, जिसके बाद दिल्ली मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 899.5 रुपये है।

10 महीने में 7 बार बढ़ाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price)

दिसंबर 2020 से लेकर 5 अक्टूबर तक बीते 10 महीने में 14.3 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 7 बार मे 350 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं, जबकि अप्रैल माह में 1 बार महज 10 रुपये घटाए थे। जून और मई में दाम स्थिर रखे गए थे। बता दें कि दिसंबर 2020 में मेरठ में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 692 रुपये थे। 1 November : आज से देश में हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर, जानने हैं जरूरी
 

इस साल 404 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें अक्टूबर में 43 रुपये, सितंबर में 75 रुपये बढ़ी थीं। अगस्त में भी 2 बार कीमतें बढ़ी थीं। जनवरी से अब तक इंडेन के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 670.50 रुपये बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2020 तक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1332 रुपये थी, जो अब अब 2002.50 रुपये हो गई है।

अन्य शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price November)

मुंबई में 1950 रुपये
कोलकाता में 2073.50 रुपये
चेन्नई में 2133 रुपये

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए OTP की जरूरत

1 नवंबर से ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने का नियम भी बदल गया। नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को गैस बुकिंग के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। यह OTP गैस सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा। इसके अलावा नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत मोबाइल नंबर और पता बताने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है।