1 November : आज से देश में हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर, जानने हैं जरूरी

 इस महीने भी 1 नवंबर से देश में बैंकिंग से लेकर ट्रैवल नियमों तक में कई बदलाव (Changes from november) होने वाले हैं। ये बदलाव बैंक चार्ज (Banking Charges) से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) और ट्रेनों के समय तक में होने हैं।

 | 
chanhe  from 1st november
 

5 Changes from 1st November: आज 1 नवंबर है यानी वर्ष 2021 का एक और नया महीना शुरू हो गया। हर महीने देश में कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है, कुछ न कुछ नया होता रहता। इस महीने भी 1 नवंबर से देश में बैंकिंग से लेकर ट्रैवल नियमों तक में कई बदलाव (Changes from november) होने वाले हैं। ये बदलाव बैंक चार्ज (Banking Charges) से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) और ट्रेनों के समय तक में होने हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में जो 1 नवंबर से लागू होंगे।


Bank of Baroda वसूलेगा शुल्क

Bank Of Baroda 1 नवंबर से अपने ग्राहकों से से एक खास तरह का चार्ज वसूलना शुरू करने वाला है। इस बदलाव के तहत 1 नवंबर से आपको बैंक खाते में पैसे जमा करने या खाते से पैसे निकालने पर शुक्ल देना होगा। यह शुल्क एक लिमिट से अधिक रकम की निकासी या जमा करने पर लगेगा।

इसके तहत बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक महीने में 3 बार तक रकम मुफ्त में जमा कर सकेंगे, लेकिन उसके बाद 40 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का भुगतान करना होगा। हालांकि जनधन खाताधारकों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके कैश निकासी पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए OTP की जरूरत

1 नवंबर से ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने का नियम भी बदल जाएगा। नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को गैस बुकिंग के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। यह OTP गैस सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा। इसके अलावा नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत मोबाइल नंबर और पता बताने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है।

SBI पेंशनर्स को बड़ी राहत

1 नवंबर से SBI पेंशनर्स (Pensioners) को जीवन प्रमाणपत्र (Jeevan Praman Patra) जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो काॅल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा कर सकेगा।

दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन 

दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में बीड को देखते हुए भारतीय रेलवे 1 नवम्बर से छठ और दिवाली पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।इसके अलावा ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा। करीब 13 हजार पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) और 7 हजार मालगाड़ी (freight train) इस बदलाव से प्रभावित होंगी। इसके अलावा देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों (Rajdhani Trains) का समय बदला जाएगा।

 

1 नवंबर से इन मोबाइल्स में बंद हो जाएगा WhatsApp 

नवंबर की पहली तारीख से कई IOS और एंड्रॉइड फोन में whatsapp काम करना बंद हो जाएगा। दरअसल 1 नवंबर 2021 से Android 4.1 (या उससे ज्यादा), iOS 10 (या उससे ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या उससे ज्यादा) के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल में ही whatspp काम करेगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।