Samsung Big TV Festival Sale! बहुत ही सस्ते दाम में खरीदें 55 इंच Smart TV और दही जमाने वाला फ्रिज

सैमसंग(Samsung) के ऑफर्स 'बिग टीवी फेस्टिवल' (Big TV Festival) और 'होम लाइक नेवर बिफोर' (Home Like Never Before) लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक ग्राहक सैमसंग के टीवी और अन्य उत्पादों पर भारी छूट पा सकते हैं।
 
फेस्टिव सीजन (festive season sale) आने को है। जिसको लेकर कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स ग्राहकों के लिए ला रहीं है। ऐसे में नामचीन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने ग्राहकों के लिए दो ऑफर्स किए हैं। जिसमें सैमसंग के ऑफर्स 'बिग टीवी फेस्टिवल' (Big TV Festival) और 'होम लाइक नेवर बिफोर' (Home Like Never Before) लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक ग्राहक सैमसंग के टीवी और अन्य उत्पादों पर भारी छूट पा सकते हैं। कंपनी की माने तो इन ऑफर्स में वह ग्राहकों को कैशबैक(Cashback) और ईएमआई (EMI) की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं।

 

आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों ऑफर्स में आपको क्या- क्या फायदे मिलने वाले हैं।

 

बिग टीवी फेस्टिवल -  इस ऑफर के तहत कंपनी ने बड़े आकार के स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाया है। इसमें 55-इंच और बड़ी स्क्रीन वाले Neo QLED और QLED टीवी, 75-इंच और बड़े क्रिस्टल 4K UHD टीवी शामिल हैं। सैमसंग QLED टीवी अपने नाम के साथ शानदार डिज़ाइन और उन्नत पिक्चर क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैमसंग का यह टीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी (quantum dot technology) का इस्तेमाल करता है, जो टीवी के ब्राइटनेस लेवल को ऑप्टिमाइज करता है। इसके अलावा बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (OTS) और एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर (AVA) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें बिक्सबी (Bixby) और एलेक्सा (Alexa) जैसे फीचर भी हैं। यह भी पढ़ें - BRAVIA XR MASTER : Sony ने लॉन्च किया 13 लाख का Smart TV, जानिए 85 इंच की इस 8K LED टीवी से घर बनेगा सिनेमाघर।

होम लाइक नेवर बिफोर - जानकारी के अनुसार इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर की खरीद पर शानदार ऑफर दे रही है। यह ऑफर ग्राहकों को 25% तक कैशबैक, आसान ईएमआई और एक अच्छा बोरोसिल किट प्रदान करता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को खरीद पर 5 साल की वारंटी और मुफ्त स्थापना की पेशकश की जाती है।  Read Also : Realme Smart TV Neo 32: Dolby Audio सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ 32 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 14,999 रुपये

 

सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब (Samsung Spacemax Family Hub) में होम कंट्रोल फीचर है जो स्मार्टथिंग्स इकोसिस्टम (ecosystem) के साथ काम करता है। इसकी मदद से यूजर्स कनेक्टेड डिवाइसेज को अपनी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल और मॉनिटर कर सकते हैं। इसका उपयोग करके, उपयोगकर्ता अपने पूरे घर को एक मनोरंजन क्षेत्र में बदल सकते हैं, साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो के साथ संगीत सुनने का आनंद ले सकते हैं।  Read Also : Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition और Enco Buds Blue Variant 27 सितंबर को भारतीय में होंगे लॉन्च

 

दही जमाने वाला रेफ्रीजरेटर

सैमसंग के रेफ्रिजरेटर (samsung refrigerator) भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप हैं। 'मेक फॉर इंडिया' (Make for India) इनोवेशन के तहत बनाया गया यह पहला रेफ्रिजरेटर है जो खाने के साथ-साथ दही को भी अपने आप फ्रीज कर देता है।