आज से Jio ग्राहकों के लिए महंगा हुआ Recharge करना, देखें कितनी बढ़ी है किस Prepaid plan की कीमत

अब अपना Jio Prepaid Recharge करने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कंपनी ने किस रिचार्ज पैक पर कितने रुपये की बढ़ोतरी की है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

 
Reliance Jio hikes prepaid tariffs : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने कि अपने प्रीपेड पैक के दाम बढ़ा (Reliance Jio hikes prepaid tariffs) दिए हैं। Jio ने अपने बेस पैक से लेकर एनुअल पैक पर 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। Jio रिचार्ज महंगे होने से करीब 44 करोड़ लोग इससे प्रभावित होंगे। Vodafone-Idea और Bharti Airtel ने 25 और 26 नवंबर से प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में 20-25% की बढ़ोतरी की है।  Read Also: S.E.X वाली स्कूटी बनी युवती के लिए मुसीबत, घर से निकलना तक हो गया बंद

 

JIo के नए टैरिफ 1 दिसंबर यानी से लागू होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब अपना Jio Prepaid Recharge करने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कंपनी ने किस रिचार्ज पैक पर कितने रुपये की बढ़ोतरी की है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कंपनी ने किस प्लान में क्या बदलाव किया है।

 

Jio 91 Recharge For Jio Phone

यह प्लान सिर्फ Jio Phone के ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 50 SMS और 3 GB डेटा 28 दिन के लिए मिलता है। यह प्लान 91 रुपये का हो गया। पहले इसके लिए सिर्फ 75 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब कंपनी ने इसे 16 रुपये महंगा कर दिया। Read Also : Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान, कीमत बिल्कुल बजट में

 

Jio 155 Recharge Plan

पहले यह प्लान 129 रुपये में आता था, लेकिन अब Jio ने इसे 155 रुपये का कर दिया है।  इस प्लान में 28 दिन के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 300 SMS मिलता है। इस प्लान में कंपनी ने 26 रुपये का इजाफा किया है। Read Also : खुशखबरी: Meerut में 2 जगहों पर शुरू हुई Free Wi-Fi की सुविधा, इन 2 स्थानों पर ले सकेंगे मुफ्त इंटरनेट का मजा

 

Jio 179 Recharge Plan

149 वाले रिचार्ज में को कंपनी ने अब 179 रुपये का कर दिया है। इस प्लान की 24 दिन की वैधता है। इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा देता है। इस प्लान में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 

 

Jio 239 Recharge Plan

199 रुपये वाला Jio का रिचार्ज 1 दिसंबर से 239 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 28 दिन के लिए रोजाना 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान पर अब 40 रुपये ज्यादा देने होंगे।

 

Jio 299 Recharge Plan

299 रुपये के रिचार्ज के लिए आज से पहले तक 249 रुपये चुकाने होते थे। इस रिचार्ज में Jio 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा देता है। यह रिचार्ज 50 रुपये महंगा हुआ है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud एप्स की सर्विस फ्री हैं। 

 

Jio 479 Recharge Plan

399 वाला jio ने अब 479 रुपये का कर दिया है। इस प्लान में 56 दिन की वैधता के साथ 1.5 GB डेटा,अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलते हैं। आज से रिचार्ज के लिए 80 रुपये ज्यादा का भुगतान करना हाेगा।

 

Jio 533 Recharge Plan

कल तक Jio का यह रिचार्ज 444 रुपये में आता था, लेकिन अब इस 56 दिन की वैधता वाले रिचार्ज के 533 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में रोजाना 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलेंगे। आज से रिचार्ज करने पर 89 रुपये बढ़ गए हैं।

 

Jio 666 Recharge Plan

555 वाला jio का रिचार्ज आज से 666 रुपये का मिलेगा। इस प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ 1.5 GB डेटा,अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलते हैं। अब इस रिचार्ज पर 111 रुपये ज्यादा पे करने होंगे। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud एप्स की सर्विस फ्री हैं। 

 

Jio 719 Recharge Plan

आज से Jio का 599 वाला रिचार्ज 719 रुपये का मिलेगा। इस प्लान में 84 दिन के लिए रोजाना 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलेंगे। यह रिचार्ज 120 रुपये महंगा हुआ है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud एप्स की सर्विस फ्री हैं। 

 

Jio 2879 Recharge Plan

365 दिन की वैधता वाला यह रिचार्ज आज 2399 की बजाय 2879 रुपये का मिलेगा। इस प्लान में एक साल तक रोजाना 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलेंगे। इस रिचार्ज पर सबसे ज्यादा 480 रुपये बढ़ाए गए हैं। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud एप्स की सर्विस फ्री हैं। 

 

इसके अलावा आप 2599 रुपये देकर भी एक साल की वैधता वाला रिचार्ज ले सकते हैं। इसमें सभी फायदे 2879 रुपये के रिचार्ज वाले ही हैं, लेकिन एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile subscription के साथ ही 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा।

 

Jio Long Validity Recharge Plan के दाम भी बढ़

अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है, लेकिन लंबी वैधता का रिचार्ज चाहिए तो ये 2 प्लान Jio के सबसे बेस्ट प्लान है, लेकिन कंपनी ने आज 1 दिसंबर से इनके दाम भी बढ़ा दिए हैं। 

 

Jio 395 Recharge Plan

6 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS के साथ आने वाले इस प्लान की वैधता 84 दिन है। 1 दिसंबर यानि आज से यह रिचार्ज 329 की जगह 395 रुपये का मिलेगा। यानि अब इस पैक पर आप 66 रुपये ज्यादा पे करेंगे।

 

Jio 1559 Recharge Plan

24 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल व 3600 SMS के साथ आने वाले इस प्लान की वैधता 365 दिन है। एक साल की वैधता के साथ यह सबसे बेस्ट प्लान है। लेकिन 1 दिसंबर से यह रिचार्ज 1299 की जगह 1559 रुपये का मिलेगा। मतलब इस पर 260 रुपये ज्यादा देने होंगे।

 

Jio TOP-UP Recharge

Jio अपने डेटा टॉप-अप प्लान के लिए टैरिफ भी बढ़ाए हैं।। 51 रुपये के 6GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत अब 61 रुपये, 101 रुपये के 12GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत 121 रुपये और 251 रुपये के 50GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत 301 रुपये होगी।