अब 10 मिनट में मिलेगा 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन, बस Whatsapp पर भेजिए Hi का मैसेज, रकम आपके खाते में
बिजनेस लोन (Business Loan) लेने के इच्छुक ग्राहकों को बिना बैंक जाए सिर्फ एक whatsapp मैसेज पर तुरंत लोन (Instant loan) मिल जाएगा।
Oct 14, 2021, 01:20 IST
Loan on Whatsapp: अगर आपको लोन की जरूरत है और हम आपसे कहें कि सिर्फ Whatsapp पर Hi मैसेज भेजने से आपको 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा तो क्या आप यकीन करोंगे? आपका जवाब होगा कि ऐसा भी कहीं होता है, लोन लेने के लिए तो बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं तब कहीं जाकर लोन मिलता है, लेकिन हम जो आपसे कह रहे हैं वो 100% सही है। देश में पहली बार गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) इंडिया इंफोलाइन (IIFL) ने सिर्फ एक whatsapp मैसेज पर फटाफट कर्ज (Quick Loan) देने की घोषणा की है।
Business Loan के लिए कर सकेंगे आवेदन
इंडिया इंफोलाइन (IIFL) दावा किया है कि देश में पहली बार ऐसी स्कीम लॉन्च हुई है जिसमें बिजनेस लोन (Business Loan) लेने के इच्छुक ग्राहकों को बिना बैंक जाए सिर्फ एक whatsapp मैसेज पर तुरंत लोन (Instant loan) मिल जाएगा। इसके साथ ही इस स्कीम में डॉक्यूमेंटेशन भी कम होगा। कंपनी Whatsapp पर ग्राहकों को लोन देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करेगी। ऑनलाइन ही यूजर्स की जानकारी जांची जाएगी और ऑनलाइन ही लोन (Online Loan) लेने वाले ग्राहक की केवाईसी की जाएगी। Read ALso : Loan ले रखा है या लोन ले रहे हैं? तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, चुकाना होगा कम पैसा, होगी मोटी बचत
कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इस सुविध का लाभ उठाकर ग्राहक 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह कर्ज 5 साल की अवधि के लिए मिलेगा, यानि 60 किस्तों में कर्ज चुकाना होगा। आवेदन करने के बाद 10 मिनट में ही आपको पता चल जाएगा कि आप लोन लेने के लिए एलीजिबल हो या नहीं। यदि सभी दस्तावेज ठीक पाए गए और आपकी लोन एप्लीकेशन स्वीकार हो गई तो अगले 24 घंटे के अंदर लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
ऐसे करें लोन के लिए आवेदन
- लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले IIFL फाइनेंस का नंबर 9019702184 अपने मोबाइल में सेव करना होगा।
- इसके बाद इस नंबर पर Whatsapp पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको रिप्लाई में वेलकम मैसेज भेजा जाएगा।
- इसके बाद आपसे बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए पूछा जाएगा।
- जब आप आगे बढ़ेंगे तो आर्टिफिशियल बोट आपसे जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, बिजनसे, टर्नओवर, पैन नंर वगैराह की जानकारी मांगेगा।
- यह सभी जानकारी भरने के बाद बोट आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करेगा।
- क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करने के लिए आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
- यदि क्रेडिट हिस्ट्री सही निकली तो बोट आपको बताएगा कि आप कितने रूपये के लोन के लिए एलिजिबल हो।
- इसमें आपको लोन की रकम के साथ ही महीने की किस्त और ब्याज की जानकारी भी दी जाएगी।
- अपनी जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट का चयन करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल जैसे खाता संख्या, आईएफएससी कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद लोन की रकम 24 घंटे में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
24% सालाना ब्याज
IIFL फाइनेंस 24% सालाना ब्याज दर पर बिजनेस लोन उपलब्ध करा रहा है। यानि अगर आपने 8.11 लाख रुपए लोन लिया है तो आपको हर महीने 23,333 रुपए की किस्त जमा करनी होगी।