क्या बंद हो गई है LPG सिलेंडर की सब्सिडी, सरकार ने दी पूरी जानकारी कब और किसे मिलेगा लाभ

रसोई गैस सिलेंडर (LPG) पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर उपभोक्ता संशय में हैं। लोगों के मन में सवाल है कि क्या सरकार ने गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया है।

 

रसोई गैस सिलेंडर (LPG) पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर उपभोक्ता संशय में हैं। लोगों के मन में सवाल है कि क्या सरकार ने गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया है। इस बारे में लोग एजेंसी से लेकर तेल कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शिकायत कर रहे हैं। लोगाें का कहना है कि सरकार या गैस वितरण एजेंसी सब्सिडी और गैर-सब्सिडी की श्रेणी में सिलेंडरों को रखते हैं, लेकिन जब सब्सिडी लेने की बारी आती है तो उनके खाते में पैसे नहीं आते। Read Also : Aadhaar Card से जुड़ी दो जरूरी सेवाएं बंद, आप पर पड़ेगा इसका सीधा असर, देखें

टि्वटर पर ऐसा ही एक सवाल एक उपभोक्ता ने पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस विभाग @MoPNG_Seva से पूछा। ग्राहक ने गैस एजेंसी की पर्ची शेयर करते हुए लिखा कि क्या गैस सब्सिडी बंद कर दी गई है क्योंकि पिछले 18 महीने में एक भी रुपया उनके खाते में नहीं आए हैं, जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा 859 रुपये के साथ सब्सिडाइज्ड सिलेंडर लिखते हैं। ऐसी ही शिकायत एक और ग्राहक ने की है, उनका कहना है कि अप्रैल-मई 2020 से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। ग्राहक का कहना है कि सरकार ने सब्सिडी बंद कर दी है और इस बारे में लोगों को ठोस जानकारी भी नहीं दी जा रही है। Read Also : क्या आपके बैंक खाते से भी कट रहे हैं 177 रुपये, जानिए किस बात का शुल्क वसूल रहा है बैंक

क्या मिला जवाब

दरअसल टि्वटर अकाउंट @MoPNG_eSeva तेल और गैस सेक्टर की शिकायतों के निपटारे के लिए बनाया गया है। @MoPNG_eSeva ने ट्वीट में अपना जवाब लिखते हुए लिखा कि, ‘प्रिय ग्राहक नोट करें- सब्सिडि समाप्त नहीं की गई है बल्कि वर्तमान में भी घरेलू एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रचलन में है और यह अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होती है। पहल (डीबीटीएल) योजना 2014 के अनुसार किसी बाजार के लिए सब्सिडी की राशि ‘सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत’ और ‘गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की बाजार द्वारा निर्धारित कीमत’ के बीच के अंतर से निर्धारित होती है। Read Also : कैसे मिलेगा मुद्रा लोन? बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख तक देती है, जानें इसके बारे में सबकुछ

कब मिलेगी सब्सिडी

@MoPNG_eSeva ने अगले ट्वीट में लिखा है, यदि गैर-सब्सिडी वाला मूल्य सब्सिडी वाले मूल्य से अधिक है, तो ऐसे अंतर की राशि को, सिलेंडरों की अधिकतम सीमा, जो वर्तमान में 12 रिफिल सिलेंडर प्रति वित्तीय वर्ष है, तक नकद अंतरण अनुपालक ग्राहकों के बैंक खाते में सीधे अंतरित किया जाता है। उपरोक्‍त के मद्देनजर, आपके बैंक खाते में मई -2020 से आपकी सब्सिडि 0/- जेनरेट हो रही है अत: कोई सब्सिडी हस्तांतरित नहीं की गई है। यदि आपको एलपीजी से संबंधित मुद्दों के संबंध में कोई अन्य शिकायत है, तो आप सीधे ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ 011-23322395, 23322392, 23312986, 23736051, 23312996 पर सोमवार से शुक्रवार (लंच समय को छोड़कर) प्रात: 9.00 बजे से 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।


उदाहरण के लिए, अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो इसकी सब्सिडी चेक करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स उठाने होंगे। उससे पता चल जाएगा कि आप सब्सिडी पाने के हकदार हैं या नहीं, सब्सिडी मिलेगी या नहीं।

LPG सब्सिडी ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट indianoil.in पर जाएं या https://cx.indianoil.in/ पर क्लिक करें
  • यहां आपको LPG सिलेंडर का एक फोटो दिखेगा जिसपर क्लिक करें
  • यहां एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा. उस बॉक्स में ‘Subsidy Status’ लिखें और Proceed बटन को क्लिक करें
  • ‘Subsidy Related (PAHAL)’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है. उसके नीचे लिखा होगा ‘Subsidy Not Received’ जिस पर आपको क्लिक करना है
  • एक नया डायलॉग बॉक्स दिखेगा जिसमें 2 ऑप्शन दिखेंगे. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID लिखा दिखेगा
  • अगर आपका एलपीजी गैस कनेक्शन मोबाइल से जुड़ा है तो उसे चुनें. आप चाहें 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
  • LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट का बटन दबा दें
  • अब बुकिंग की तारीख सहित और अहम जानकारियां भरें
  • इसके बाद आपको सब्सिडी की जानकारी दिखेगी
  • ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी संपर्क सकते हैं