दिवाली से पहले झटका! इस बार 150-250 रुपये तक बढ़ सकती है Gas Cylinder की कीमतें, 14.2KG सिलेंडर होगा ₹1000 पार

1 नवंबर को LPG Cylinder की नई दरें तय करेगी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार तेल कंपनियां Gas Cylinder Price में एक बार में ही तगड़ी बढ़ोतरी कर सकती हैं।

 
 

LPG Gas Cylinder Price Hike: इस बार दीवाली से पहले तेल कंपनियां (Oil Company) आम आदमी को तगड़ा झटका देते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder kitne ka hai) में 150-250 रुपये तक बढ़ा सकती हैं। इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 का आंकड़ा पार (Rasoi Gas Cylinder) कर जाएंगी। दरअसल 1 नवंबर को गैस सिलेंडर की नई दरें (Gas Cylinder New Price) तय करेगी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार तेल कंपनियां गैस सिलेंडर (Gas Cylinder New Rate) के दामों में एक बार में ही तगड़ी बढ़ोतरी कर सकती हैं। Read Also : देखना है T-20 Word Cup तो ऐसे फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन, करें ये काम


रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से तेल कंपनियां 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder ke rate kitne badhe) के दाम में 150 रुपये और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की दाम में 250 की बढ़ोतरी कर सकती हैं। दाम बढ़ने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर 1148 व कमर्शियल सिलेंडर 1998.50 रुपये (19 KG Gas Cylinder) का हो जाएगा। 

Gas Cylinder Price : आपके शहर में इतने का मिलेगा सिलेंडर

बता दें कि अंतिम बार 5 सितंबर को तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 15 रुपये इजाफा किया था। जिसके बाद मेरठ में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत फिलहाल 897.50 रुपये है। जबकि बिहार की राजधानी पटना में 998 रुपये, दिल्ली व मुंबई में 899.5, कलकत्ता में 926 व चेन्नई में 915.5 रुपये हो गए है। ऐसे में यदि 1 अक्टूबर को दाम बढ़ते हैं तो कई शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये से ऊपर पहुंच जाएंगे।

इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अंतिम बार 1 अक्टूबर को 43 रुपये का इजाफा किया गया था। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो का गैस सिलेंडर 1736 रुपये का बिक रहा है। Read Also : Toyota Innova Crysta Limited Edition : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत है बजट में, XUV700 को देगी टक्कर

10 महीने में 7 बार बढ़ाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

दिसंबर 2020 से लेकर 5 अक्टूबर तक बीते 10 महीने में 14.3 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 7 बार मे 350 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं, जबकि अप्रैल माह में 1 बार महज 10 रुपये घटाए थे। जून और मई में दाम स्थिर रखे गए थे। बता दें कि दिसंबर 2020 में मेरठ में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 692 रुपये थे।


इस साल 404 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें सितंबर में भी 75 रुपये बढ़ी थीं। अगस्त में भी 2 बार कीमतें बढ़ी थीं। जनवरीइसे अब तक इंडेन के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 404.50 रुपये बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2020 तक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1332 रुपये थी, जो अब अब 1736.50 रुपये हो गई है।