JIOFI 4G राउटर सिर्फ 47 रुपये में ले जाएं घर, जानें क्या है ये खास ऑफर
JioFi 4G Wi-Fi पर अन्य ऑफर्स (offers) भी उपलब्ध हैं। JioFi 4G वाई-फाई (Wi-Fi) राउटर (Router) M2S ब्लैक भी बहुत कम EMI कीमत (Price) पर उपलब्ध है।
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया। ऑनलाइन क्लास (Online Classes) हो, घर पर बैठकर दफ्तर का काम करना (Work From Home) हो या फिर ऑनलाइन वेब सीरीज (Web series) और फिल्में देखना (Online Movies) हो इंटरनेट (Internet) एक बड़ी जरूरत बन गया है। ऐसे में अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए JIo ने एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। Read Also: SBI Credit Card से EMI पर शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा, बैंक वसूलेगा प्रोसेसिंग शुल्क, जाने कितना
इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करने वाले परिवार के लिए Jio का यह ऑफर (offer) बहुत काम का है। दरअसल यह ऑफर JioFi 4G Wi-Fi Device के लिए है। यानी परिवार में सभी के फोन (Phone) रिचार्ज (Recharge) करने के बजाय पूरे परिवार को एक JioFi 4G वाई-फाई (Wi-Fi) के जरिये Hotspot माध्यम से जोड़ने के लिए वाई-फाई (Wi-Fi) चुनना सबसे शानदार मौका है।
जियोफाई (JioFi) 4जी (4G) वाई-फाई (Wi-Fi)
दरअसल JIO अपनी 999 रुपये की कीमत (Price) वाली JioFi 4G Wi-Fi M2S Device Router ब्लैक सिर्फ 50 रुपये से भी कम क़िस्त पर ख़रीदने का मौका दे रही है। यानी 999 रुपये वाली इस डिवाइस को आप 47 रुपये प्रतिमाह की EMI में खरीदा जा सकता है।
JioFi 4G Wi-Fi पर अन्य ऑफर्स (offers) भी उपलब्ध हैं। JioFi 4G वाई-फाई (Wi-Fi) राउटर (Router) M2S ब्लैक भी बहुत कम EMI कीमत (Price) पर उपलब्ध है। इस JioFi 4G वाई-फाई (Wi-Fi) राउटर (Router) M2S ब्लैक की कीमत (Price) 999 रुपये है। हालांकि ये केवल क्रेडिट कार्ड द्वारा ही किया जा सकता है। इन्हें सीधे जियो की आधिकारिक वेबसाइट (Jio Official Website) से खरीदा जा सकता है।