WhatsApp से चंद सेकंड में ही हो जाएगी गैस सिलेंडर की बुकिंग, एक मैसेज से आसान होगा आप का काम

WhatsApp पर मैसेज भेजकर झटपट गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा, इसके लिए आपको बस ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
 
आजकल लोग डिजिटल होने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपना सारा काम फोन के जरिए निपटाना चाहते हैं। फिर चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग हो, पेमेंट हो या फिर मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ा कोई भी काम। वैसे यह भी सच है कि इंटरनेट और मोबाइल ने हमारा काफी समय बचा लिया है, अब हमें किसी काम के लिए बार-बार बाहर नहीं जाना पड़ता। यहां तक कि आप अपने दूसरे काम करते हुए भी अपना काफी काम इंटरनेट के जरिए करते हैं।READ ALSO:-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फहराया योगी का परचम, नगर निगम की सभी सीटों पर BJP का कब्जा, मेरठ में टूटा मिथक...जिसकी प्रदेश में सत्ता उसका बना महापौर....

 

ऐसे में अब व्यस्त या कामकाजी महिलाओं की एक बड़ी समस्या भी हल हो गई है, यानी अब उन्हें न तो किसी से बात करनी पड़ेगी और न ही उन्हें गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अलग से समय निकालना पड़ेगा  अब आपके घर पर WhatsApp मैसेज से गैस सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा। आज हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे आप अपने काम को आसान बना सकते हैं।

 

WhatsApp से गैस सिलेंडर बुक करें
ग्राहकों का समय बचाने के लिए गैस एजेंसियों ने अब WhatsApp पर भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। यानी अब आपको WhatsApp पर गैस बुकिंग की सेवा मिल रही है। यहां हम आपको इसके लिए पूरी प्रक्रिया बताएंगे। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपना काफी समय बचा सकते हैं।

 

भारत गैस बुकिंग के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें
  • सबसे पहले इस नंबर 1800224344 को अपने स्मार्टफोन में सेव कर लें।
  • इसके बाद इस नंबर को वॉट्सऐप पर सेव कर लें ताकि यह आपको चैट में दिखाई दे।
  • चैट खोलें और हाय का मैसेज टाइप करें और सेंड करें।
  • इस संदेश के उत्तर में, आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपसे भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा। इसमें हर भाषा के सामने एक नंबर लिखा होगा जैसे अगर आप हिंदी चुनते हैं तो 1 लिखकर भेज दें।
  • ऐसा करने के बाद आपको एक और मैसेज मिलेगा जिसमें आपको कई विकल्पों में से अपनी आवश्यकता का चयन करने के लिए कहा जाएगा।
  • यहां से आप गैस बुकिंग का विकल्प चुनकर गैस बुक कर सकते हैं।