BRAVIA XR MASTER : Sony ने लॉन्च किया 13 लाख का Smart TV, जानिए 85 इंच की इस 8K LED टीवी से घर बनेगा सिनेमाघर

 BRAVIA XR MASTER सीरीज की यह टीवी अपने Cognitive Processor XR के साथ इंसानों जैसा सोचने के कारण एक ऐसा रोमांचक अनुभव देता है कि यूजर्स को अपने आसपास की दुनिया अपने टीवी में ही महसूस होती है।

 
 Sony Bravia XR Master Series 85Z9J 8K LED TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 12,99,990 रुपये रखी गई है। इस बड़े स्क्रीन वाले एलईडी टेलीविजन का रिज़ॉल्यूशन 7,680x4,320 पिक्सल है, जो Android TV सॉफ्टवेयर पर चलता है, और Sony XR Cognitive प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता है। 

 

इस बड़े स्क्रीन वाले  Sony Bravia XR Master Series 85Z9J 8K LED TV टीवी के साथ यूजर्स IMAX एन्हांल्ड, डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और डॉल्बी एटमॉस के साथ असाधारण विजुअल और ऑडियो एक्सपीरिएंस के घर को सिनेमाघर बना सकते हैं। BRAVIA XR MASTER सीरीज की यह टीवी अपने Cognitive Processor XR के साथ इंसानों जैसा सोचने के कारण एक ऐसा रोमांचक अनुभव देता है कि यूजर्स को अपने आसपास की दुनिया अपने टीवी में ही महसूस होती है। Read Also : Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition और Enco Buds Blue Variant 27 सितंबर को भारतीय में होंगे लॉन्च

 

यह टीवी की सराउंडिंग के हिसाब से व्यूइंग एक्सीरियंस देता है। भारत में कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में ये सबसे महंगा टीवी है। इसे सोनी रिटेल स्टोर, इसके ऑनलाइन स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और चुनिंदा ई-कॉमर्स पोर्टल्स के माध्यम से भारत में खरीदा जा सकता है। Read Also : Realme Smart TV Neo 32: Dolby Audio सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ 32 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 14,999 रुपये

 

Sony का यह नया टीवी 8K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है जिसमें काफी फीचर्स हैं। यह नेक्स्ट जेनरेशन कंटेंट को सपोर्ट करता है। हालाँकि अभी तक भारत में देखने के लिए मेन स्ट्रीम में 8K कंटेंट नहीं है। Sony 85X9J के साथ आप सोच सकते हैं कि यदि भविष्य में 8K कंटेंट बनता है तो यह टीवी उसके लिए बना है। Sony 85X9J TV Samsung, LG और Hisense जैसे ब्रांडों के 8K ऑप्शन्स की टक्कर में है। 
 

Sony Bravia XR Master Series 85Z9J LED TV specifications, features

  • Sony 85Z9J टीवी की मेन स्पेसिफिकेशन 7,680x4,320-पिक्सेल एलईडी स्क्रीन है
  • टीवी में डॉल्बी विजन फॉर्मेट तक एचडीआर का सपोर्ट है।
  • यह टीवी Google TV इंटरफेस के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड टीवी पर चलता है।
  • यह Google Chromecast और Apple AirPlay को भी सपोर्ट करता है।
  • टीवी सोनी के एक्सआर कॉग्निटिव प्रोसेसर द्वारा ऑपरेटेड है, जिसे इस साल कंपनी के कुछ अन्य लॉन्च पर भी देखा गया है।
  • इसके बारे में कहा जाता है कि जिस जगह पर टीवी देखा जा रहा है यह उसके हिसाब से ही पिक्चर को एडेप्ट कर लेता है।  
  • Sony के इस नए टीवी में दस-स्पीकर सेटअप के माध्यम से 85W का रेटेड आउटपुट है जिसमें दो मिड-रेंज ड्राइवर, चार ट्वीटर और चार सबवूफर शामिल हैं।
  • डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट है
  • ऐप्स के लिए Google Play Store के साथ टीवी में ऐप्स और ऐप डेटा के लिए 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
  • अल्ट्रा-एचडी रिज़ॉल्यूशन पर 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ, टीवी लोकल डिमिंग का भी सपोर्ट करता है।
  • Google Assistant के Google TV वॉयस सर्च यूजर्स को अनलिमिटेड इंडरटेनमेंट प्रदान करता है. जो कि Apple AirPlay 2 और HomeKit को भी सपोर्ट करता है.