BSNL RS 22 Plan: BSNL का धमाकेदार ऑफर मात्र 22 रुपए में पाए 90 दिनों की वैधता, लाभ मिलेंगे ऐसे जो Jio भी न दे पाए

एक ऑफर फिर BSNL ने लाया है जिसके तुलना भी हम Jio, VI और Airtel के बाकी सस्ते प्लान से करेंगे। बीएसएनएल मात्र 22 रूपिए वाले रिचर्ज में 90 दिनों की वैधता प्रदान करता है। आइए जानते है इसके पूरे बेनिफिट के बारे में।

 

जब भी सस्ते प्लान की बात आती है तो भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत सरकार संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नाम उसमें ऊपर आता है। यह सस्ते ऑफर के मामले में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio और Airtel को भी पीछे छोड़ देता है। भारत में भले ही जियो और एयरटेल का बोल बाला हो लेकिन प्लांस बीएसएनएल के भी बेहतरीन होते हैं। बता दें ऐसा ही एक ऑफर फिर BSNL ने लाया है जिसके तुलना भी हम Jio, VI और Airtel के बाकी सस्ते प्लान से करेंगे। बीएसएनएल मात्र 22 रूपिए वाले रिचर्ज में 90 दिनों की वैधता प्रदान करता है। आइए जानते है इसके पूरे बेनिफिट के बारे में।

BSNL का 22 वाला प्लान

बीएसएनएल के ₹22 के प्लान में आपको 90 दिनों की वैधता मिल रही है, हालांकि इस प्लान में कोई फ्री वॉइस कॉलिंग और डाटा का लाभ नहीं मिलता है। लेकिन इस प्लान में लोकल और एसटीडी वॉइस कॉलिंग के लिए सिर्फ 30 पैसे मिनट का ही चार्ज लगता है। Read More. रैपिड रेल न्यूज : रफ्तार होगी 180 किलोमीटर प्रति घंटा की, दिल्ली से मेरठ केवल 60 मिनट में... जानिए रैपिड रेल की पूरी जानकारी

Jio का 25 वाला प्लान

मुकेश अंबानी के जिओ का 25 वाले प्रीपेड प्लान में 2GB डाटा मिलता है, वही हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरा होने के बाद इसमें इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps तक हो जाती है। बात करें इसके वैधता की तो जो आपके एक्टिव प्लान की वैधता है वही इसकी वैधता होगी।

Airtel का 19 वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में मात्र 1GB डाटा मिलता है, जिसकी वैधता मात्र 1 दिन होती है।

Vodaphone Idea का 19 वाला प्लान

VI भी अपने 19 रुपए के प्लान में 1 GB डाटा 24 घंटे के लिए प्रदान करता है। साथ ही इसके प्लान में आपको वोडाफोन ऐप्स में मूवी और टीवी शो दिखने को मिलता है।