T20 World Cup AUS vs SA : आज से शुरू होंगे सुपर 12 मुकाबले, ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

 T20 World Cup : अभी तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Aus vs SA Live Match) की टीमें एक भी टी-20 विश्वकप का खिताब नहीं जीत पाई है और पहली बार इस टॉफी को जीतने के अभियान का आगाज करेंगी।

 
 

Aus vs SA ICC T20 World Cup : T-20 विश्व कप में आज यानी शनिवार से सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। ग्रुप 1 के पहले मैच में आज आस्ट्रेलिया (Australia) का सामना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होगा। यह मुकाबला शनिवार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले होगा। यह मैच आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Aus vs SA Live Match) की टीमें एक भी टी-20 विश्वकप का खिताब नहीं जीत पाई है और पहली बार इस टॉफी को जीतने के अभियान का आगाज करेंगी।

SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा है भारी

ICC की रैंकिग में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। जहां दक्षिण अफ्रीका ICC रैंकिंग में 5वें नंबर पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया 7वें स्थान पर है। उधर पिछले 10 में से 9 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है, वहीं अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में भी साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। Read Also : अब PhonePe से रिचार्ज करना हुआ महंगा, कंपनी UPI ट्रांजेक्शन पर वसूलने लगी प्रोसेसिंग फीस

SA vs AUS Live Match : आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी जीत

उधर पिछले 10 T-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 8 में हार का झेलनी पड़ी हैं। वहीं पिछली 4 टी-20 सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया की हार हुई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2020 में खेली गई आखिरी टी-20 सीरीज़ में जीत दर्ज की थी। इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और फिंच ने धमाकेदार पारियां खेली थी, लेकिन इस वक्त दोनों ही बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 4 स्पेशलिस्ट बॉलर लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। फिंच के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 बल्लेबाजों के साथ इस मैच में खेलेगी।

Australia Playing 11: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड
 

South Africa Playing 11: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी