यूपी के लिए अच्छी खबर : Yogi सरकार ने बच्चों के टीकाकरण दी मंजूरी, शुरूआत में 11 जिलों में किस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका, देखें

Vaccination for children in UP :   शुक्रवार को ही राजधानी दिल्ली में 10 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। 
 
Vaccination for children in UP : यूपी में योगी सरकार ने बच्चों के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीकाकरण की मंजूरी दी। पहले चरण में 12 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में 11 जिलों में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 

 

कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। दुनिया के लगभग 80 से ज्यादा देशों में यह वेरियंट पहुंच चुका है। शुक्रवार को ही राजधानी दिल्ली में 10 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देने का काम किया है। 

 जायाकोव-डी (Zyakov-D vaccine)  टीका लगेगा

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जायाकोव-डी (Zyakov-D) टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। अब यह बहुत जल्द टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि शुरूआत में 12 से 18 उम्र के किशोरों को टीका लगाया जाना है। also read  : Omicron : ओमिक्रॉन से खौफ, फ्रांस ने ब्रिटेन आने-जाने पर लगाई रोक, भारत में स्कूल बंद करने पक्ष में हैं पेरेंट्स, सर्वे आया सामने

11 जिलों में होगी शुरूआत 

जानकारी के अनुसार बच्चों को लगने वाले टीकाकरण की शुरूआत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में शुरू होगी। जिसमें गोरखपुर (Gorakhpur) सहित अन्य 10 जिले शामिल हैं। जिसमें टीकाकरण शुरू होगा। टीका लगवाने के लिए पूरी प्रक्रिया क्या होगी। यह सब सरकार जल्द ही जारी कर देगी।

1 बच्चे को लगनी हैं 3 डोज

टीकाकरण जल्द शुरू होने वाला है। बताया ज रहा है कि जायाकोव-डी टीके की एक बच्चे को 3 डोज लगाई जानी हैं। इसकी अवधिक कितनी रहेगी। या टीका लगवाने में कितना अंतर रखना है यह बहुत जल्द जारी किया जाएगा। 

बीमार, दिव्यांगों को प्राथमिकता

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह टीकाकरण में बीमार, दिव्यांगों को सरकार प्राथमिकता देगी। इस बारे में घोषणा भी की गई है। जिसके चलते ऐसे बच्चों को पहले वैक्सीन लग सकेगी।