विस्‍तारा एयरलाइंस के विमान ने169 यात्रियों को लेकर भरी उड़ान, रास्ते में गिरने लगे ओले...फिर क्या हुआ?

विस्तारा एयरलाइंस के इस विमान ने भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। अचानक मौसम खराब होने से हालात बिगड़ गए और पायलट को भी हालात पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी।
 
विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर से उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 165 यात्रियों के अलावा केबिन क्रू के सदस्य भी सवार थे। फ्लाइट को दिल्ली पहुंचना था लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया और ओलावृष्टि भी शुरू हो गई। उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान खराब मौसम का शिकार हो गया। इससे पहले कि पायलट कुछ समझ पाता। ओले गिरने से कॉकपिट के सामने का शीशा टूट गया. विमान के अंदर हालात नियंत्रण से बाहर होने लगे। READ ALSO:-लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बदला गया EVM-VVPAT से जुड़ा प्रोटोकॉल, दिए गए ये निर्देश

 


पायलट को सामने कुछ भी दिखाई देने में असमर्थ हो गया। पायलट ने मामले की गंभीरता के बारे में तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया, जिसके बाद विमान को वापस भुवनेश्वर लौटने का आदेश दिया गया। पिरल किसी तरह फ्लाइट को वापस भुवनेश्वर ले आया और वहां इमरजेंसी लैंडिंग की व्यवस्था की गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यात्री और केबिन-क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, यह जरूर बताया जा रहा है कि हादसे में विमान को काफी नुकसान हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर-दिल्ली फ्लाइट ने अपने सामान्य समय पर उड़ान भरी लेकिन मौसम में अचानक बदलाव के बाद विमान के अंदर हालात गंभीर होने लगे। ओलावृष्टि से विमान को काफी नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि शीशे में दरार आने के बाद बाहरी हवा तेजी से विमान के अंदर आने लगी, जिससे चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं और काफी नुकसान भी हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर ओडिशा के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के कारण विमान के विंडशील्ड में दरार आ गई। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा, "एक विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।"