घिनौना कृत्य : चाय में थूकता नजर आया शख्स, रोटी में थूक और जूस में पेशाब के बाद, वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में फूटा गुस्सा-Video  

उत्तराखंड के मसूरी में एक घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। चाय में थूककर पिलाने का मामला सामने आया है। मसूरी पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
 
जूस में पेशाब, थूक लगी रोटियां और बिजनौर में सिंघाड़े पर तेजाब डालकर बेचने के घिनौने कृत्य के बाद अब मसूरी में थूककर चाय बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर माहौल खराब करने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। READ ALSO:-UP : पुलिस के सामने BJP-MLA को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बार संघ अध्यक्ष और लोगों ने मारे थप्पड़, वायरल वीडियो सामने आया....

 

क्या था पूरा मामला? 
देहरादून निवासी हिमांशु विश्नोई ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सुबह करीब साढ़े छह बजे मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर पहुंचा था। यहां दो लड़के ठेले पर चाय, मैगी, मक्खन आदि बेच रहे थे। उसने यहां चाय भी पी। 

 


इस दौरान उसने देखा कि चाय बना रहा लड़का चाय बनाने वाले बर्तन में थूक रहा था। उसने इसका वीडियो भी बना लिया। जब उन्हें ऐसा घिनौना कृत्य करने और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर रोका गया तो दोनों चाय विक्रेता गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। 

 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया 
शिकायतकर्ता ने दोनों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उनकी पहचान नौशाद निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर और हसन अली निवासी गद्दी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के रूप में हुई है। मसूरी पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

 

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।